कल रात दिल्‍ली में हुए दो दर्दनाक हादसों में रसोई गैस सिलेंडर फटने से छह लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 34 लोगों के घायल होने की सूचना है।


रसोई गैस ने ढाया कहर कल दिल्ली में दो जगह रसोई गैस सिलेंडर फटने के हादसे हुए, जिसमें कुछ लोगों की मौत हुई और कई घयल हो गयी। इनमें से एक घटना दिल्ली के ईस्ट डिस्ट्रिक्ट गीता कॉलोनी के कैलाश नगर इलाके में हुई जहां एलपीजी सिलेंडर फटने से 3 लोगों की मौत हो गई तो दूसरी घटना दक्षिणी दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी की है यहां भी चार मंजिला इमारत में एलपीजी सिलेंडर फटने से 3 की मौत हो गई है। इन दुर्घटनाओं में मरने वालों में दो महिलाओं और दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो हुई है और कम से कम 34 लोग घायल हो गए। गांधी नगर हादसा
सोमवार रात में करीब आठ बजे पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक घर में आग लग गयी। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सिलेंडर विस्फोट होने से घर की और उसके सामने की दीवार गिर गयी। मरने वालों की शिनाख्त राजेश गोयल, पूनम और सोनी राम के तौर पर हुयी है। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलने के तुरंत के बाद वहां दमकल की सात गाड़ियों को भेजा गया।आश्रम चौक का हादसा


वहीं दूसरी दुर्घटना में दक्षिणपूर्वी दिल्ली के आश्रम चौक में एक चार मंजिला इमारत में धमाके बाद आग लगने से 30 वर्षीय एक महिला और दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कम से कम 23 लोग घायल हो गए हैं। यहां पर हादसा कल रात में करीब साढे आठ बजे हुआ। माना जा रहा कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। पहले इमारत के फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी और सेकेंड फ्लोर तक फैल गयी जिसके बाद सिलेंडर विस्फोट हुआ। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth