KANPUR:

कानपुर से इलाहाबाद तक हाईवे को ब् लेन के म् लेन करने की तैयारी अंतिम चरण में है। म् अप्रैल को टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू हो जाएगा। दूसरी तरफ डीपीआर तैयार होते ही भूमि अधिग्रहण का काम पहले से ही शुरू किया जा चुका है। इसके बनने से जाम से राहत के साथ सफर करने वाले समय भी कम लगेगा।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक नवीन मिश्रा ने बताया कि कानपुर से इलाहाबाद तक हाईवे के फोर से सिक्सलेन करने में करीब क्म् करोड़ रुपये की लागत आ रही है। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। एनएचएआई के प्रस्ताव पर भू अध्याप्ति विभाग ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है जोकि अपने अंतिम चरण में है। एनएचएआई ने भी टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। म् अप्रैल को इसके टेंडर पड़ेगें। माह के अंतिम तक कार्यदायी कंपनी तय होते ही काम शुरू हो जाएगा।

Posted By: Inextlive