दून में 6 नए पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर्स को मिली मंजूरी

आज से नए सेंटर्स पर होगी वाहनों की प्रदूषण जांच

देहरादून

वाहन की प्रदूषण जांच कराने की कतारों में लगे दूनाइट्स के लिए अच्छी खबर है। दून में परिवहन विभाग ने मंडे को 6 नए प्रदूषण जांच केंद्र खोल दिए हैं। इनमें सहारनपुर रोड, रायपुर, नेहरू कॉलोनी, विजय पार्क और सहस्त्रधारा रोड के उन इलाकों में नए सेंटर खोल गए हैं, जहां पहले से कोई प्रदूषण जांच केंद्र नहीं था और लोगों को प्रदूषण की जांच कराने में परेशानी हो रही थी। नए सेंटर्स में 3 पर पेट्रोल और डीजल दोनों प्रकार के वाहनों की जांच सुविधा है, जबकि 3 पर सिर्फ पेट्रोल वाहनों का पॉल्यूशन टेस्ट हो सकेगा।

ये हैं नए सेंटर्स

- सुरुचि प्रदूषण जांच केन्द्र

गुडविल मोटर वर्कशॉप, अपोजिट ह्यूंडई शोरूम, चंद्रमणी चौक, सहारनपुर रोड

पेट्रोल व डीजल दोनों तरह के वाहनों की जांच

-श्री दयाशंकर श्रीवास्तव पर्यावरण प्रदूषण जांच केंद्र डील के पास रायपुर, पेट्रोल डीजल

-विकास चमोली पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर, रायपुर पेट्रोल-डीजल

- सुशील पॉल्यूशन इंस्पेक्शन सेंटर, नेहरू कॉलोनी,पेट्रोल

- सूर्या मोटर ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, विजय पार्क, पेट्रोल

-एसके पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर सहस्त्रधारा रोड, पेट्रोल

दून में अब 77 पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर्स

देहरादून में अगस्त माह तक सिर्फ 23 पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर थे। सितंबर से न्यू मोटर व्हीकल (अमेंडमेंट) एक्ट लागू होने के बाद बिना प्रदूषण जांच वाले वालों पर एक्शन की तलवार लटक गई। पॉल्यूशन जांच कराने को सेंटर्स पर कतारें लग गई। परिवहन विभाग ने नए सेंटर खोलने के लिए आवेदन मांगे और जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करना शुरू किया। ऐसे में अब तक देहरादून में 77 पॉल्यूशन टेस्ट सेंटर हो चुके हैं।

Posted By: Inextlive