टीम इंडिया का अगला दौरा श्रीलंका का होगा। जहां भारतीय टीम को 6 मार्च से टी-20 ट्राई सीरीज खेलनी होगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए हैं। छह खिलाड़ियों को आराम दिया गया है वहीं 6 युवा चेहरों को मौका दिया गया। आइए जानें इनका कैसा है प्रदर्शन....


1. केएल राहुलकर्नाटक के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को श्रीलंका दौरे पर मौका दिया गया है। राहुल भारत की तरफ से 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 40.50 की औसत से 1458 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रन है। वहीं वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 35.42 की एवरेज से 10 मैचों में 248 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। राहुल को टी-20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है। उन्हें 12 मैच खेलने का मौका भी मिला जिसमें उन्होंने 458 रन बनाए और उनका औसत 50.58 रहा। कुल मिलाकर राहुल के लिए यह दौरा काफी अहम होगा।3. मोहम्मद सिराज


दाएं हाथ के तेज हैदराबादी गेंदबाज मो.सिराज को भारत के तरफ से ज्यादा खेलने का मौका मिला नहीं है। सिराज को पिछले साल नवंबर में दो टी-20 खेलने को मिले थे। जिसमें वह ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दो मैचों में सिराज को सिर्फ दो विकेट ही मिले। खैर अब भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे तो सिराज के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी होगी।5. वाशिंगटन सुंदर

दाएं हाथ के स्िपन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। सुंदर ने एक वनडे और एक टी-20 मैच खेला था और दोनों में उनको 1-1 विकेट ही मिला। हालांकि सुंदर के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय स्पिनर्स की जिम्मेदारी उनको ही निभानी होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari