- लॉकडाउन को कामयाब बनाने के लिए पुलिस निभा रही बड़ी जिम्मेदारी, पुलिस की कार्रवाई के डर से लोगों के कदम ठिठके

KANPUR (30 March): कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए 23 मार्च से लागू हुए तीन हफ्ते के लॉकडाउन का अब पहला हफ्ता पूरा हो रहा है। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं लॉकडाउन की अहमियत भी लोगों के समझ में आने लगी है। इसमें सबसे अहम जिम्मेदारी कानपुर की पुलिस ने निभाई है। दरअसल, लोगों को बाहर निकलने से रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। लॉकडाउन का पहला हफ्ता पूरा नहीं हुआ है पर पुलिस ने नियम तोड़ने पर 218 एफआईआर दर्ज की है। जरूरी वस्तुओं की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है। शहर भर में 149 जगहों पर नाका और बैरियर पर पुलिस चेकिंग कर रही है।

पहले हफ्ता नहीं बीता, 6 हजार चालान

लॉकडाउन के पहले हफ्ते के दौरान लॉकडाउन के उल्लंघन में 6 हजार लोगों के चालान किए गए हैं। इसके अलावा सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए हैं। जरूरी सामान की कालाबाजारी पर 22 लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए गए हैं। पुलिस की सख्ती से लोग भी सतर्कहुए हैं और अब लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं।

एक हफ्ते में पुलिस की कार्रवाई

25,066- वाहन चेक किए

6163- वाहनों के मोटर वेहिकल एक्ट मे हुए चालान

22- मुकदमे 30 लोगों के खिलाफ जरूरी सामान की कालाबाजारी पर

189- वाहन सीज किए गए

218- एफआईआर 1121 लोगों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन पर

139,100- रुपए शमन शुल्क वसूला गया

149- नाका और बैरियर लगाए चेकिंग के लिए

Posted By: Inextlive