पटना समेत राज्य के डेढ़ दर्जन जिलों में 27 से 29 सितंबर के बीच मूसलधार बारिश के बाद अभी जल-जमाव और बाढ़ की स्थिति नियंत्रित होनी शुरू ही हुई थी कि मच्छरों के आतंक से सरकार सकते में आ गई है।


पटना (ब्यूरो)। मच्छरों की वजह से अकेले पटना में 640 लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। अकेले पटना में 22 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पीड़ितों के लिए डेंगू समेत पानी से होने वाली बीमारियों की जांच की व्यवस्था की गई है। 10 से 12 अक्टूबर के बीच पटना मेडिकल कॉलेज और नालंदा मेडिकल कॉलेज में भी कैंप लगाकर बीमारी के लक्षणों की जांच होगी।मरीजों के लिए स्वास्थ्य विभाग का कॉल सेंटर चालू


स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अकेले पटना शहर में 35 पूजा पंडालों में आवश्यक दवाओं सहित इलाज की दूसरी व्यवस्था की गई है। डेंगू या पानी से दूसरी बीमारी से पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कॉल सेंटर भी चालू किया है। मरीज 104 नंबर पर डायल कर 24 घंटे इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।मच्छरों से होने वाली बीमारियों से कर रहे हैं आगाह

विभाग ने दावा किया है कि रोगियों के लिए स्ट्रेचर की व्यवस्था सहित धनुष ब्रिज पर पांच, हनुमान नगर व पत्रकार नगर में एक, कंकड़बाग में साई मंदिर व लोहिया नगर में एक कुल सात एंबुलेंस को तैयार रखा गया है। साथ ही ई-रिक्शा पर 12 टीमों के माध्यम से लार्वा साइकिल स्प्रे कराया जा रहा था। स्थिति की भयावहता को देखते हुए अब ई-रिक्शा की संख्या 24 कर दी गई है। इसके अलावा ई-रिक्शा के माध्यम से लोगों को पानी और मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारियों से आगाह किया जा रहा है। मंत्री और प्रधान सचिव ने की समीक्षाडेंगू को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रविवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और स्वास्थ्य के प्रधान सचिव संजय कुमार ने स्वास्थ्य समिति पहुंचे। यहां इन्होंने टीम के साथ मिलकर बीमारी से निजात और बचाव को लेकर बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार भी मौजूद थे। मनोज कुमार ने मंत्री और प्रधान सचिव को समिति द्वारा बारिश होने के बाद से अब तक बीमारी से बचने के लिए क्या कवायद की गई है इसकी जानकारी विस्तार से दी। मंत्री और प्रधान सचिव ने निर्देश दिए हैं कि सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएं ताकि मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकना न पड़े। समिति को दवाओं और उपचार की भी समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और जल जनित बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आम लोगों से अपील की है कि वे घर के आस-पास सफाई रखें। जल -जमाव की स्थिति में घर के आस-पास ब्लीचिंग और चूने के मिश्रण का छिड़काव कराएं। पानी को उबाल कर पीएं। विभाग ने अपील में कहा है कि यदि किसी को डेंगू या अन्य बीमारी का एहसास होता है तो वे एंबुलेंस के लिए 102 और चिकित्सा सलाह के लिए 104 पर 24 घंटे डायल कर सकते हैं।patna@inext.co.in

Posted By: Inextlive Desk