एक दादा ने पहले अपने पोते को मारा फिर खुद सातवीं मंजिल से छलाग लगा कर आत्‍म हत्‍या कर ली। दिल दहला देने वाली यह घटना पुणे के शांतीनगर सोसाइटी की हैं। हत्‍या और आत्‍महत्‍या की इस दोहरी घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।


पुणे की शांती नगर सोसाइटी का मामलासुधीर शाह शांती नगर सोसाइटी में रहते थे। सुधीर का एक दस साल का पोता जिनय था। बड़े भाई परेश से सुधीर का जमीनी विवाद पिछले कई सालों से चल रहा था। सुधीर अपने पोते जिनय से बहुत प्यार करते थे। सुबह छह बजे सोसाइटी में 65 साल के सुधीर का शव मिला तो हड़कम्प मच गया। लोगों ने सुधीर के घर जाकर परिजनों को सूचना दी तो वहां पहुंच कर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहां सुधीर के दस साल के पोते जिनय का शव पड़ा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की तो एक दिल दहला देने वाला सच सामने आया। पोते के शव के पास मिला दादा का सुसाइड नोट
जिनय के शव के पास से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसमें लिखा था मेरी जिंदगी के 10-15 साल बचे हैं। मैं किसी पर बोझ बन कर ये जिंदगी नहीं बिताना चाहता हूं। मैं अपने पोते जिनय से बहुत प्यार करता हूं। मैं उसे अपने पीछे अकेला नहीं छोड़ सकता हूं इसलिए उसे भी मै अपने साथ ले जा रहा हूं। सुधीर शाह ने अपने पोते जिनय की गला घोंट कर हत्या कर दी। सुधीर ने पोते की हत्या के बाद सातवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। हत्या और आत्महत्या के इस दोहरी घटना ने शाह परिवार को हिला कर रख दिया। बेटे का शव देख जिनय की मां बेहोश हो गई। जमीन के मामले में भाई के साथ चल रहा था मुकदमासूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोंढवा थाने के इंस्पेक्टर राजेन्द्र मोकाशी ने बताया कि पहले तो सुधीर ने अपने पोते का गला घोंटा फिर खुद सातवीं मंजिल से कूद गए। सुधीर शाह के कमरे से मिले सुसाइड नोट से इसकी पुष्टि होती है। सुधीर अपने भाई के साथ चल रहे एक जमीन के केस के सिलसिले में काफी परेशान रहते थे। जिसके चलते उन्होंने ये खतरनाक कदम उठाया।

Posted By: Prabha Punj Mishra