-दो सौ मीटर तक टैंकर में फंस घिसटता चला गया टेंपो

-पांच शवों की शिनाख्त, दो घायलों की हालत नाजुक

मथुरा : मथुरा-राया मार्ग पर सोमवार शाम सरसों के तेल से भरे टैंकर ने सामने से आ रहे टेंपो को रौंद दिया। हादसे में टेंपो सवार एक महिला व एक बालिका समेत सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं।

थाना राया क्षेत्र के गांव नागल निवासी मान सिंह उर्फ मीना (52) सोमवार शाम करीब छह बजे राया से टेंपो में आठ सवारियां लेकर मथुरा आ रहे थे। ग्राम मल्है में सामने से आ रहे सरसों के तेल से भरा टैंकर (18 टायर) चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक किया। इसके बाद तीव्र मोड़ पर टैंकर ने टेंपो में टक्कर मार दी। टेंपो टैंकर के बंपर में अटक गया और उसमें फंस करीब दो सौ मीटर तक घिसटता चला गया। इस बीच एक-एक कर सवारियां टेंपो से नीचे सड़क पर गिरती चली गईं और टैंकर के पहिए के नीचे आ गईं। घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार ने बाद में दम तोड़ दिया। एक बालिका और एक युवक गंभीरावस्था में एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर देर रात तक पांच मृतकों की पहचान हो सकी है। इनमें टेंपो चालक मान सिंह, शहर कोतवाली क्षेत्र के सौंख अड्डा निवासी विनय कुमार पुत्र राजकुमार, राया की वाल्मीकि बस्ती निवासी श्याम पुत्र राजेंद्र व उसका भाई अनुराग उर्फ धनिया और राजस्थान के उच्चैन गिलगिलीयापट्टी निवासी शेर सिंह(25) पुत्र विजय शामिल हैं। एक बालिका, एक महिला और एक पुरुष के शव की पहचान नहीं हो सकी है। हादसे के बाद टैंकर को छोड़कर चालक भाग गया। टेंपो चकनाचूर हो गया है। टेंपो चालक के चाचा प्रभूदयाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Posted By: Inextlive