जब भी भारतीय टीम के पूर्व कोच और गेंदबाज अनिल कुंबले की बात होती है तो उनकी एक शानदार पारी को जरूर याद किया जाता है। उन्होंने आज से ठीक 19 साल पहले टेस्ट मैच की एक पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट चटकाने का कारनामा किया था। बता दें कि उनके इस रिकॉर्ड को पाकिस्तानी क्रिकेटर वकार यूनुस ने असफल करने की पूरी कोशिश की थी लेकिन अंततः वे नाकाम रहे। आइये इस रिकॉर्ड से संबंधित कुछ दिलचस्प बातों पर एक नजर डालें।


कुंबले ने रचा क्रिकेट का इतिहासटीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने 7 फरवरी साल 1999 के दिन पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में 10 के 10 विकेट चटकाकर क्रिकेट का इतिहास रच दिया था। उस टेस्ट मैच के पारी को आज भी बड़े फक्र से याद किया जाता है। बता दें कि इससे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ इंग्लैंड के एक खिलाड़ी जिम लेकर ने ही किया था। उन्होंने साल 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाये थे।वकार यूनुस कुंबले के इस रिकॉर्ड को नाकाम करना चाहते थे
पाकिस्तानी की टीम मात्र 207 रन पर ही टेस्ट मैच में सिमट गई। बताया जाता है कि इस टेस्ट मैच में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और तेज गेंदबाज वकार यूनुस कुंबले के इस रिकॉर्ड को नाकाम करना चाहते थे। जानकारी के मुताबिक जब कुंबले इस रिकॉर्ड के बहुत करीब थे, तो मैदान पर मौजूद वकार खुद रन आउट होना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तानी टीम के तत्कालीन कप्तान वसीम अकरम ने उन्हें ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया और कहा 'अगर कुंबले की किस्मत में ये रिकॉर्ड होगा तो हम उसे नहीं रोक सकते। हां, इतना तय है कि मैं उसे अपना विकेट नहीं दूंगा।' लेकिन इतना कहने के थोड़ी ही देर बाद कुंबले ने वसीम को आउट कर दिया और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Posted By: Mukul Kumar