- सात जिलों के सीडीओ, वाराणसी के नगर आयुक्त भी बदले

LUCKNOW : शासन ने सोमवार को सात आईएएस और 14 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इन तबादलों में सात जिलों में नये सीडीओ की तैनाती की गई है, जिनमें चार आईएएस और तीन पीसीएस कैडर के अफसर हैं। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर निगम में एक बार फिर आईएएस अफसर को नगर आयुक्त बनाया गया है।

प्रेम रंजन को सीडीओ प्रयागराज बनाया गया

सीडीओ प्रयागराज के पद पर तैनात अरविंद सिंह को सीडीओ, लखीमपुर खीरी बनाया गया है, जबकि उनकी जगह सीडीओ उन्नाव रहे प्रेम रंजन सिंह को सीडीओ प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है। सीडीओ बिजनौर प्रवीण मिश्रा अब अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा और अपर मिशन निदेशक एनएचएम श्रुति को भी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा बनाया गया है। सीडीओ वाराणसी के पद पर तैनात गौरांग राठी को नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी के पद पर तैनात किया गया है। सीडीओ सुल्तानपुर मधुसूदन नागराज हुल्गी को सीडीओ वाराणसी और केजीएमयू के कुलसचिव राजेश कुमार राय को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर नगर के पद पर भेजा गया है।

प्रभाकांत एडीएम सिटी आगरा

एडीएम वित्त व राजस्व रायबरेली राजेश कुमार प्रजापति को सीडीओ उन्नाव बनाया गया है। इसी तरह सीतापुर के सिटी मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश उपाध्याय को एडीएम वित्त व राजस्व रायबरेली के पद पर तैनात किया गया है। एडीएम सिटी आगरा कामता प्रसाद सिंह को सीडीओ बिजनौर, सिटी मजिस्ट्रेट आगरा प्रभाकांत अवस्थी को एडीएम सिटी आगरा, एसडीएम आगरा अरुण कुमार यादव को सिटी मजिस्ट्रेट आगरा, एडीएम वित्त व राजस्व जौनपुर रमेश प्रसाद मिश्र को सीडीओ सुलतानपुर, सिटी मजिस्ट्रेट झांसी राम प्रकाश को एडीएम वित्त व राजस्व जौनपुर, एडीएम वित्त व राजस्व हाथरस अशोक कुमार शुक्ला को विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद अशोक कुमार शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट जालौन जगदंबा प्रसाद सिंह को एडीएम वित्त व राजस्व हाथरस, सक्षम प्राधिकारी गेल इंडिया लिमिटेड हरिशंकर लला शुक्ला को सिटी मजिस्ट्रेट जालौन, सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं कमलेश कुमार अवस्थी को एडीएम वित्त व राजस्व संभल, एडीएम वित्त व राजस्व लवकुश कुमार त्रिपाठी को एडीएम न्यायिक ललितपुर बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम अमेठी अमित कुमार द्वित्तीय को सिटी मजिस्ट्रेट बदायूं और नगर आयुक्त वाराणसी नगर निगम आशुतोष कुमार द्विवेदी को कुलसचिव केजीएमयू के पद पर तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive