वो कहावत तो आपने सुनी होगी 'बिल्‍ली के भाग्‍य से छीका फूटा'। अब कुछ क्रिकेट प्‍लेयर के लिए ये कहावत एकदम सहीं बैठती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इन प्‍लेयर्स को क्रिकेट टीम में तब जगह मिली जब किसी और क्रिकेटर को चोट लग गई। हम कह सकते है कि किसी का लॉस किसी के लिए गेन बन गया। आइए जानते है कि आखिर कौन है वो क्रिकेट प्‍लेयर्स।



क्रिस गेल
2007 में साउथ अफ्रिका में खेला गया टी-20 वलर्ड कप में क्रिस ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फिर भी आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी वजह से उनको कोलकाता नाइट राइडर्स टीम से हटा दिया गया था। इसके बाद 2011 में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने अपनी टीम में क्रिस गेल को जगह दे दी जब उनके पेसर Dirk Nannes को चोट लग गई थी। हालांकि लोगों को ये डिसीजन गलत लग रहा था लेकिन क्रिस ने ऐसा धुंआधार प्रदर्शन करके दिखाया कि सबके होश उड़ गए।उन्होंने पूरे सजन में कुल 600 रन बनाए। क्रिस को मिला ये ब्रेक उनके टी-20 करीयर का सबसे बड़ा ब्रेक था।

माइकल हुस्से
माइकल को अपने शानदार डेब्यू के बाद 11 साल बाद आस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली थी। ये जगह उनको 2005 में वेस्ट इंडिज के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में मिली थी। इस मैच में उनको ओपनर जस्टिन लैंगर की जगह लाया गया था क्योकि खेल के दौरान जस्टिन चुटिल हो गए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में ही 137 रन स्कोर किए जिसके बाद उनको टीम में परमानेंट जगह मिल गई और उनका करीयर एक नई उड़ान भरने लगा।

चेतेश्वर पुजारा
वीवीएस लक्ष्मण 2010 में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में टेस्ट मैच खेल रहे थे तो उस दौरान उनको चोट आ गई थी जिसकी वजह से चेतेश्वर पुजारा को टीम में उनकी जगह मिल गई। पुजारा ने चौथी इनिंग में शानदार प्रदर्शन कर 207 का स्कोर बनाया जिसके बाद टेस्ट टीम में उनको धोनी ने परमानेंट जगह दे दी।

एंड्रयू स्ट्रास
इंग्लैंड टीम में एंड्रयू स्ट्रास को Michael Vaughan की जगह पर शामिल किया गया क्योंकि एक मैच के दौरान माइकल को चोट लग गर्द जिसके चलते वो उस वक्त खेलने में सक्षम नहीं थे। ओपनर के तौर पर एंड्रयू ने अपनी डेब्यू किया। अपने डेब्यू में ही एंड्रयू ने 112 रन स्कोर कर लिए जिसके बाद उनका करीयर बुलंदियों को पहुंच गया। उन्होंने 100 टेसट मैच में 7000 रन स्कोर करके एक नया र्कितिमान रचा था। आज एंड्रयू को इंग्लैंड टीम का अबतक का सबसे सफल कैप्टन माना जाता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma