पाकिस्‍तान के कबीलाई इलाके वजीरिस्‍तान में हुए दो ड्रोन हमलों में 7 तालिबानी आतंकियों के मारे जाने की खबरें आ रही हैं. पाकिस्‍तानी सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार यह स्‍पष्‍ट नही है कि इन हमलों में तालिबानी कमांडर कारी इमरान की मौत हुई है.


वजीरिस्तान में ड्रोन हमलापाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान इलाके में शुक्रवार को हुए ड्रोन हमले में सात तालिबानी आतंकियों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह ड्रोन हमले उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में किए गए है जिन्हें पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता है. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक पहले हमले में नॉर्थ वजीरिस्तान के क्षेत्रीय कार्यालय से 40 मील दूर एक चलती हुई गाड़ी को निशाना बनाया गया. इस हमले में उज्बेक क्षेत्र में रहने वाले तीन संदिग्ध आतंकियों की मौत हुई है.तालिबानी कमांडर पर हमला
पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में हुए ड्रोन हमलों में दूसरा हमला नॉर्थ वजीरिस्तान की शवल घाटी में किया गया. इस हमले में पंजाबी तालिबानी कमांडर कारी इमरान को निशाना बनाया गया था. इस हमले में पांच लोगों के मरने की खबर आई है. हालांकि हमले के दौरान तालिबानी कमांडर कारी के बेस कैंप में मौजूद होने को लेकर स्थिति स्पष्ट नही है. यह हमला शवल घाटी में स्थित एक घर पर किया गया और हमले के बाद घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra