330

किलोमीटर कुल दूरी तय करेंगे एनसीसी कैडेट्स

60

कैडेट्स एक साथ निकले हैं मिशन पर

25

ग‌र्ल्स कैडेट्स शामिल हैं इस सफर में

35

ब्वॉयज कैडेट्स शामिल हो रहे मिशन में

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अ वाराणसी के तत्वाधान में 7 यूपी नेवल एनसीसी इकाई बीएचयू के नौका अभियान का बोट क्लब से हुआ रवाना

ALLAHABAD: बोट क्लब का परिसर शनिवार को रोमांच और अद्भुत जज्बे का गवाह बना। नौका अभियान जिसके जरिए इलाहाबाद से लेकर गाजीपुर तक गंगा की लहरों के साथ-साथ कदम ताल बैठाकर कैडेट स्वच्छ गंगा, खुले में शौच न करना, भ्रूण हत्या पर रोक व स्वच्छ भारत जैसे जन-जन से जुड़े मुद्दों के प्रति ग्रामीणों को जागरुक भी करेंगे। इस अभियान का आयोजन एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अ वाराणसी के तत्वाधान में 7 यूपी नेवल एनसीसी इकाई बीएचयू द्वारा किया गया। एनसीसी निदेशालय उप्र के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने नौका अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया।

मिशन का लक्ष्य

एनसीसी कैडेट्स प्रतिदिन ट्रांजिट कैंप करेंगे

गांवों के भीतर जाएंगे और स्वच्छ गंगा अभियान, खुले में शौच न करने के प्रति जागरूक करेंगे

भ्रूण हत्या रोकने, स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देंगे

कैसे पूरा होगा सफर

नौका अभियान में तीन नावें शामिल की गई हैं

जो नौ सैनिकों द्वारा खींची जाने वाली 27 फिट डीके व्हेलर बोट है

इनमें से प्रत्येक का वजन 1130 किग्रा है और 27 फिट लम्बी है

जो कैडेट अभियान के लिए चयनित किए गए हैं उन्हें 15 जुलाई से इस अभियान के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था

नौका अभियान के तहत गंगा नदी में प्रतिदिन तीनों नौका पर सवार कैडेट 30 किमी की दूरी तय करेंगे

पहले दिन इसका लक्ष्य 18 किमी ही निर्धारित किया गया है।

समाज सेवा के लिए अभियान पर जाना कैडेटों के देशसेवा के मिशन को साकार करने जैसा अनुभव प्रदान करेगा।

कैप्टन बी। भट्टाचार्या

भारतीय नौसेना

कैडेट्स में ऐसे अभियान से देशसेवा और नेतृत्व क्षमता की भावना और विषम परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित होगी।

-आरजीआर तिवारी

मेजर जनरल (अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी निदेशालय उप्र)

Posted By: Inextlive