बांग्लादेश के ढाका में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई है।


ढाका (पीटीआई)। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार की रात को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। एक  अधिकारी ने बताया कि यह आग हाजी वाहेद हवेली नाम की एक पांच मंजिला ईमारत में लगी, जिसमें केमिकल गोदाम मौजूद था। आग की लपटें चार अन्य ईमारतों तक भी फैल गई, जहां प्लास्टिक के दाने और अन्य सामान रखे गए थे, इसके अलावा इस बिल्डिंग का इस्तेमाल रासायनिक गोदामों के रूप में भी किया जाता था। ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में स्थित कई रासायनिक गोदामों के कारण आग तेजी से फैली।बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या
इस हादसे में अब तक 70 लोगों की मौत हो गई है, फायर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि दर्जनों लोग ईमारतों में फंसे हैं और वहां तक बचावकर्मी पहुंचे में कामयाब नहीं हुए हैं। बांग्लादेश के फायर विभाग के प्रमुख अली अहमद ने बताया कि ऐसा अनुमान है कि विस्फोट गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। आग की लपटें आसपास की चार ईमारतों से होकर गुज़रीं, जिनका इस्तेमाल रासायनिक गोदामों के रूप में भी किया जाता था। जब आग लगी उस वक्त ट्रैफिक जाम था। यह इतनी तेजी से फैला कि लोग बच नहीं पाए। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग इमारत से कूदने के चलते घायल हो गए हैं।

Posted By: Mukul Kumar