i special

-आजादी के बाद से लेकर अब तक इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर पूरी तरह नहीं जागरूक हुए मतदाता

-लगातार फ्लॉप रही है शहर में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने की कवायद

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही शहर में भी इसको लेकर हलचलें शुरू हो चुकी हैं. आजादी के बाद से लेकर अब तक चुनाव से पहले अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को जागरूक भी किया जाता रहा है. इस बार भी मतदान प्रतिशत अधिक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन प्रयागराज की इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर पिछले 70 साल के आंकड़ों पर गौर करें तो दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत 70 फीसदी भी नहीं पहुंच सका है.

अब तक मतदान का प्रतिशत

साल इलाहाबाद फूलपुर

1951 35.66 40.21

1957 51.50 38.61

1962 54.97 49.31

1967 51.84 49.18

1971 46.54 47.76

1977 54.15 53.52

1980 48.06 53.52

1984 57.17 61.03

1989 44.65 54.39

1991 40.48 47.80

1996 37.10 47.90

1998 48.07 57.61

1999 45.98 59.38

2004 42.14 53.58

2009 43.40 38.69

2014 53.50 50.20

महत्वपूर्ण तथ्य

35.66 फीसदी मतदान हुआ था 1951 के लोकसभा चुनाव में इलाहाबाद संसदीय सीट पर सबसे कम.

57.17 रहा 1984 में जोकि सबसे अधिक है.

38.62 फीसदी था 1957 में फूलपुर संसदीय सीट पर सबसे कम मतदान.

61.03 फीसदी 1994 के लोकसभा चुनाव में हुआ था सबसे अधिक

Posted By: Vijay Pandey