फैक्ट फाइल

- 70 हजार से ज्यादा ने किया सफर

- 19 मेट्रो का किया गया संचालन

- 10 हजार यात्रियों ने मुंशीपुलिया से किया सफर

- 9 हजार से अधिक ने गंज से किया सफर

- 7 हजार से अधिक ने चारबाग से किया सफर

>lucknow@inext.co.in

LUCKNOW: राजधानी में शनिवार से नार्थ साउथ कॉरिडोर पर कामर्शियल रन के लिए शुरू हुई मेट्रो में यात्रा करने वालों दिन भर खासी भीड़ रही। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन (एलएमआरसी) के अधिकारियों के अनुसार पहले दिन ही 70 हजार से अधिक यात्रियों ने मेट्रो में सफर का आनंद लिया। कामार्शियल रन के पहले दिन 19 मेट्रो का संचालन किया गया, जिसके चलते यात्रियों को मेट्रो के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ा। नार्थ कारीडोर में शामिल सबसे अधिक भीड़ मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन पर रही। यहां से लगभग 10 हजार से अधिक यात्रियों ने मेट्रो में सफर किया। दूसरे नम्बर पर हजरतगंज का मेट्रो स्टेशन रहा। यहां पर तकरीबन 9500 यात्री मेट्रो में सफर करने के लिए पहुंचे। इसके बाद चारबाग मेट्रो स्टेशन से 7000 से अधिक लोगों ने मेट्रो में सफर का आनंद लिया। इनके अलावा लखनऊ यूनिवर्सिटी, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, भूतनाथ मेट्रो स्टेशनों पर भी यात्रियों की भीड़ देखने को मिली।

Posted By: Inextlive