RANCHI : झारखंड सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के एक पद के लिए 74 दावेदार हैं। इन दावेदारों में ब्यूरोक्रेट्स, पॉलिटिशियंस, एडवोकेट, और जर्नलिस्ट समेत अलग-अलग फील्ड के कई दिग्गज भी शामिल हैं। अब इस पद किसको मिलेगा, इसका फैसला मुख्य मंत्री की अध्यक्षता वाली कमिटी लेगी, लेकिन सभी आवेदक इस पद के लिए अपने को उपयुक्त होने का दावा ठोक रहे हैं। मालूम हो कि राज्य सूचना आयोग में दस पद हैं, जिनमें सूचना आयुक्त के एक पद के लिए चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

पहली बार मांगे आवेदन

अबतक जो परिपाटी चलती आई है, उसके मुताबिक राज्य सरकार अपने स्तर पर ही सूचना आयुक्त के पद पर किसी का चयन करती थी। यह पहला मौका है, जब सूचना आयुक्त के पद पर चयन के लिए उपयुक्त आवेदकों से आवेदन मांगे गए। इसके लिए बाकायदा अखबारों में विज्ञापन जारी किया गया। इस विज्ञापन में इस पद के लिए अहर्ताओं का जिक्र कर दिया गया था। इन एलिजिबिलिटी को पूरा करने वालों ने इस पद के लिए अपने आवेदन राज्य सरकार को भेजे हैं। आवेदकों की शार्ट लिस्टिंग हो चुकी है। इसमें जो योग्य पाए गए हैं, उनकी सूची तैयार कर मुख्यमंत्री को भेज दी गई है। अब सीएम के स्तर पर ही सूचना आयुक्त के पद पर किसका मनोनयन होगा, फैसला होना है।

दौड़ में हैं कई दिग्गज

सूचना आयुक्त के पद की रेस में जहां रिटायर्ड एडीजी आशा सिन्हा, पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया, रिटायर्ड आईएएस प्रवीण शंकर, झाप्रसे के दीपांकर पंडा जैसे ब्यूरोक्रेट्स शामिल हैं, वहीं पॉलिटिशियंस में प्रेम मित्तल समेत कई और ने आवेदन दिए हैं। रांची जिला बार एसोसिएशन से जुड़े कुंदन प्रकाशन समेत कई सीनियर जर्नलिस्ट भी सूचना आयुक्त पद के दावेदार हैं।

रेस में ये हैं शामिल

पीके जाजोरिया, आशा सिन्हा, प्रवीण शंकर, राजदेव पांडेय, सुमन कुमार श्रीवास्तव, श्याम किशोर चौबे, विनय चतुर्वेदी, उमापद महतो, बलवंत कुमार, प्रेम कुमार, नीरज नाथ पाठक, स्नेहलता एक्का, विवेक कुमार प्रधान, अजय कुमार सिंह, सुदेश्वर प्रसाद सिंह, बिनोद कुमार सिन्हा, डॉ अमित कुमार, डॉ भूपेंद्र नारायण सिंह, सुभाष कुमार मित्तल, हलधर महतो, दिनेश राम, प्रदुमन सिंह, अनुरंजन अशोक, प्रेम मित्तल, कमलेश्वर प्रसाद कमलेश, डॉ मुरारी झा, अनिल कुमार सिंह, आशीष तिग्गा, डॉ प्रवीण शंकर, अशोक सिन्हा, बंकिम चंद्र निगम, अरुण कुमार प्रभाकर, कीर्ति सिंह, डॉ देवदत्त शर्मा, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, सुमन कुमार, दिपांकर पंडा, उषा द्विवेदी, कुमोद कुमार ठाकुर, चंद्रप्रकाश सिन्हा, शशि रंजन प्रसाद सिंह, शबनम परवीन, डॉ जय प्रकाश सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, उमेश प्रसाद सिंह, सुरेश भगत, अजय मिश्र, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, गुरु चरण रजवार, जीतेंद्र यादव, सरफराज हसन काजमी, राणा राहुल प्रताप, राज कुमार, जगदीश साहू, विभाकर पांडेय, देवेंद्र नाथ सिंह, किशोर कुमार श्रीवास्तव, कुंदन प्रकाशन, सुशील कुमार झा, दिनेश कुमार सिंह, गौतम घोष, सबयाक्षी दंडापत, बृखभान अग्रवाल, अशोक कुमार पाठक, बृजेंद्र नाथ पांडेय, दीपेश कुमार निराला, महेश प्रसाद सिन्हा, मदन मोहन प्रिय, मनोज सिन्हा और शशि रंजन कुमार।

चयन की यह है प्रक्रिया

मुख्य सूचना आयुक्त व सूचना आयुक्त की नियुक्ति राज्यपाल के द्वारा की जाती है। इसके लिए नियुक्ति समिति बनाई गई है। इस समिति में अध्यक्ष के रूप में मुख्यमंत्री व सदस्यों के तौर पर विधान सभा में विपक्ष के नेता व मुख्यमंत्री के द्वारा नामित एक कैबिनेट मंत्री होते हैं। चयन समिति द्वारा चयनित शख्स को ही सूचना आयुक्त के पद पर राज्यपाल द्वारा नियुक्ति की जाती है।

सूचना आयुक्त के खाली हैं आठ पद

झारखंड सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत अधिकतम 10 सूचना आयुक्त हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान में आयोग में आठ पद खाली हैं। सिर्फ मुख्य सूचना आयुक्त आदित्य स्वरूप और सूचना आयुक्त हिमांशु चौधरी ही शिकायतों की सुनवाई कर रहे हैं। इसके अलावा सूचना आयोग के एक पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

Posted By: Inextlive