RANCHI आर्मी बहाली का जुनून झारखंड के युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा है। आर्मी में झारखंड के कोटे से हर साल 600-900 सीटों पर बहाली होती है। उसके लिए 74,000 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं हवलदार एजुकेशन के लिए 12,000 युवाओं ने आवेदन किया है। मंगलवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आरटीडीजेड के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आरएस आत्रेय ने कहा कि चार अक्टूबर से बहाली शुरु होगी। यह झारखंड के युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है।

काबिलियत का उठाएं फायदा

बहाली की प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 60 दिन पहले शुरु हुई थी और पंद्रह दिन पहले इसे बंद किया गया है। आरटीडीजेड के डिप्टी डायरेक्टर जनरल आरएस आत्रेय ने कहा कि बहाली में पैसे और सिफारिश का कोई चांस नहीं है। जिन युवाओं में काबिलियत है वे इस मौके का फायदा उठाएं और देश के लिए काम करने का सौभाग्य हासिल करें।

140 से 180 दिनों में पूरी होगी बहाली प्रक्रिया

बहाली की पूरी प्रक्रिया 140-180 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी और चयनित जवानों को मार्च या जून में रेजिमेंटल सेंटर में ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा। बहाली की प्रक्रिया चार से चौदह अक्टूबर तक चलेगी।

ये लेकर जरूर आएं कैंडिडेट्स

- एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेजर जेट प्रिंटर से निकालें

- कैरेक्टर सर्टिफिकेट एक मई के बाद का और एसपी ऑफिस से निर्गत हुआ होना चाहिए

- जिनका बोर्ड का ओरिजनल सर्टिफिकेट इश्यू नहीं हुआ है वह प्रोविजनल सर्टिफिकेट लेकर आयें।

- बहाली रैली में हिस्सा लेने के लिए आधार कार्ड कंपलसरी है।

- सामान्य अभ्यर्थी के लिए हाइट 169 सेमी और एसटी के लिए 162 सेमी तय है

ऐसे चलेगी बहाली की प्रक्रिया

दिन ट्रेड कहां के युवा हिस्सा लेंगे

04 अक्टूबर हवलदार एजुकेशन बिहार और झारखंड

05 अक्टूबर हवलदार एजुकेशन बिहार और झारखंड

06 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन खूंटी, कोडरमा, गिरिडीह और जामताड़ा

07 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन धनबाद और बोकारो

08 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन गढ़वा, लातेहार, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम

09 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन हजारीबाग, लोहरदगा और पूर्वी सिंहभूम

10 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन रांची

11 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन पलामू और देवघर

12 अक्टूबर सोल्जर जीडी और ट्रेडसमैन चतरा, पाकुड़, सरायकेला, रामगढ़ और गोडडा

13 अक्टूबर सोल्जर क्लर्क और शिक्षक झारखंड के सभी 24 जिलों के युवा

14 अक्टूबर सोल्जर जीडी और सोल्जर ट्रेडसमैन दुमका और गुमला और सभी जिलों के युवा

Posted By: Inextlive