567 परीक्षार्थी सोमवार को हुए गैरहाजिर

55 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए

5 बालिकाएं रहीं नकल करने वालों में शामिल

996 कुल परीक्षार्थी पकड़े गए हैं अभी तक एग्जाम में

24 परीक्षार्थियों के खिलाफ सोमवार को हुई एफआईआर

114 कुल एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं अभी तक

-सोमवार को इंटरमीडिएट के अलग-अलग पेपर में गैरहाजिर रहे स्टूडेंट्स

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सोमवार को भी जारी रही। बोर्ड परीक्षा के दौरान सोमवार को सूबे में 567 और परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इंटरमीडिएट की विभिन्न विषयों की परीक्षा के दौरान कुल 55 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। इनमें 50 बालक व पांच बालिकाएं रहीं। ऐसे में अब तक इंटर में 375 बालक, 109 बालिकाओं सहित कुल 996 परीक्षार्थी पकड़े जा चुके हैं। यह संख्या पिछले वर्ष 15दिनों की परीक्षा में पकड़े गए परीक्षार्थियों के लिहाज से आधे से काफी कम है।

24 परीक्षार्थियों के विरुद्ध एफआईआर

बोर्ड परीक्षा में सोमवार इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान कुल 24 स्टूडेंट्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई। बोर्ड परीक्षा में अब तक कुल 114 पर एफआइआर दर्ज हुई है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में सोमवार को इंटरमीडिएट में चित्रकला, रंजनकला प्रथम प्रश्नपत्र, अर्थशास्त्र, वाणिज्य व भूगोल प्रथम प्रश्नपत्र के परीक्षार्थियों की परीक्षा पहली व दूसरी पाली में हुई। इस दौरान बोर्ड और जिलों में गठित सचल दल की टीमों के द्वारा अलग-अलग केन्द्रों पर सघन जांच के दौरान ये कार्रवाई की गई।

Posted By: Inextlive