राष्ट्रपति भवन और उसके परिसर के क्वार्टरों में डेंगू के लार्वा पाए गए हैं। इस मामले में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद NDMC ने वहां कुल 76 लोगों को नोटिस जारी किया है।


लार्वा साफ ना हुआ तो होगा चालान नोटिस पाने वालों में राष्ट्रपति भवन के सफाई इंचार्ज जगमोहन को भी नोटिस जारी किया गया है। एनडीएमसी से संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में जांच के दौरान भवन के अंदर और बाहर चार स्थानों पर गमलों में लार्वा पाया गया। इसके अलावा वहां के स्टाफ क्वार्टरों में भी बड़े पैमाने पर लार्वा मिला है। सभी को नोटिस दे दिए गए हैं और उन्हें इस संबंध में कदम उठाने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। अगर फिर भी वहां लार्वा पाया जाता है तो लोगों का चालान किया जाएगा। इस मामले में एनडीएमसी अब तक कुल १३७ संस्थानों का चालान कर चुका है और कुल ३२१२ लोगों को नोटिस जारी कर चुका है। कई दूसरे प्रभावशाली कार्यालयों को भी नोटिस
संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति भवन में ब्रीडिंग को देखते हुए उसके लिए चार सदस्यों की टीम का गठन किया गया है, जिसमें बागवानी, सीपीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य और एनडीएमसी के मलेरिया विभाग के अधिकारियों को शामिल किया है। एनडीएमसी ने पिछले हफ्ते एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिग और राममनोहर लोहिया अस्पताल का भी चालान किया था। एनडीएमसी के अधिकारी के मुताबिक इलाके में स्थित छह देशों के दूतावास में भी डेंगू के लार्वा पाए गए हैं। इनमें घाना, यूथोपिया, सिंगापुर, मलेशिया, भूटान और चेक रिपब्लिक दूतावास शामिल हैं। दूतावासों के लिए कोई दिशानिर्देश न होने के कारण इन्हें नोटिस नहीं भेजा सका है। इसके अलावा बिहार भवन, छत्तीसगढ़ भवन, उत्तराखंड भवन व सिक्किम भवन को भी नोटिस जारी कर दिया गया है। बिजली-पानी के बिलों बकायेदारों को नोटिस जारीएनडीएमसी क्षेत्र के बिजली-पानी के बिलों का छह महीने से भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं को वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के तहत 15000 उपभोक्ता हैं। इनमें से 352 उपभोक्ताओं ने छह माह से अपने बिजली-पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया है और इन पर कुल 23 लाख रुपये बकाया है। इन उपभोक्ताओं से वसूली के लिए उनको नोटिस जारी किए गए हैं।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth