सक्रिय मरीज : 942

अब तक मौत : 22

कोरोना के कुल मामले : 3,134

अब तक स्वस्थ हुए: 2170

रांची : झारखंड में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। एक दिन पूर्व मंत्री और विधायक सहित 179 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को भी 78 नए संक्रमित की पहचान हुई है। इस बीच राहत की खबर यह है कि विभिन्न जिलों में 67 मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ भी हुए हैं।

बुधवार को धनबाद में सबसे अधिक 23, कोडरमा में 17, साहिबगंज में 10, रांची तथा पूर्वी सिंहभूम में छह-छह, सिमडेगा, दुमका तथा सरायकेला खरसावां में तीन-तीन, पाकुड़ में दो, देवघर, खूंटी, गुमला, चतरा तथा गढ़वा में एक-एक नए मरीज मिले। वहीं, पूर्वी सिंहभूम में 27, हजारीबाग में 14, पश्चिमी सिंहभूम में नौ, सरायकेला खरसावां में सात, बोकारो में तीन, धनबाद, सिमडेगा और साहिबगंज में दो-दो, रामगढ़ में एक मरीज स्वस्थ हुए। 67 मरीजों के स्वस्थ होने तथा 78 नए संक्रमित की पहचान होने से राज्य में सक्रिय केस की संख्या अब 942 हो गई है। कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,134 हो गए हैं। हालांकि इनमें 2,170 स्वस्थ हो चुके हैं।

इधर, राज्य में हाल के दिनों में नए संक्रमित अधिक मिलने से स्वस्थ होने की दर में थोड़ी कमी आई है। पिछले माह यह दर 76 फीसद तक पहुंच गई थी, जो घटकर 69.24 फीसद हो गई है। हालांकि झारखंड की यह दर अभी भी राष्ट्रीय दर 60.86 फीसद से बेहतर है। इस बीच राहत की खबर यह है कि विभिन्न जिलों में 67 मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ भी हुए हैं।

-

Posted By: Inextlive