-छह ट्रेनों से गोरखपुर स्टेंशन पहुंचे 7966 पैसेंजर्स

विभिन्न राज्यों से लाने का सिलसिला सोमवार को अहमदाबाद, सूरत, साबरमती, लुधियाना और

भावनगर में फंसे 7966 कामगार व उनका परिवार गोरखपुर पहुंच गया। गोरखपुर पहुंचते ही सभी के

चेहरे खिल गए। पैसेंजर्स ने रेलवे, जीआरपी ओैर जिला प्रशासन का आभार जताया। यहां आने

के बाद विभिन्न जिलों के लिए लगी बसों से उन्हें घर के लिए रवाना किया गया।

सोमवार सुबह 10:10 बजे अहमदाबाद से पहली ट्रेन आई। ट्रेन से 1564 पेसेंजर आए।

वहीं तीन बजे सूरत से 1231 कामगारों को लेकर श्रमिक स्पेशल पहुंची। चौथी ट्रेन लुधियाना से

शाम पांच बजे आई, जबकि पांचवीं सवा छह बजे सूरत और छठी साढ़े सात बजे भावनगर से

गोरखपुर जंक्शन पर पहुंची।

स्टेशन पर सभी को भूजा व बिस्किट

ट्रेन में आए सभी पैसेंजर्स को स्टेशन पर एसपी पुष्पांजलि के निर्देश पर मक्केके भूजे का पैकेट, एक

छोटा पैकेट बिस्किट और एक साबुन दिया गया। वहीं बच्चों का भी फ्रूटी दी गई। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग और

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद बसों से उनके घर रवाना किया गया।

-----------------

अहमदाबाद से गोरखपुर ट्रेन नंबर 09637-- पैसेंजर्स की संख्या-1268

अहमदाबाद से गोरखपुर ट्रेन नंबर 09641 --पैसेंजर्स की संख्या--1564

सूरज से गोरखपुर ट्रेन नंबर 09711--पैसेंजर्स की संख्या--1231

लुधियाना से गोरखपुर ट्रेन नंबर 04684--पैसेंजर्स की संख्या--1275

Posted By: Inextlive