-धुर्वा डैम के पास मालवाहक ऑटो में लूटपाट करते बुधवार को पकड़े गए थे तीन बदमाश

-गिरोह के तीन बदमाश पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

>ranchi@inext.co.in

RANCHI(15 Sep): नकली पिस्टल दिखा कर मालवाहक वाहनों में लूटपाट करने वाले गिरोह के गिरफ्तार तीन सदस्यों को रांची पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया। इनमें अजीत साहू उर्फ मान्य, आफताब अंसारी व साकीर अंसारी शामिल हैं। इससे पहले भी इसी गिरोह के सिदिक अंसारी, कमाल खान और जहीर अंसारी को भी जेल भेजा जा चुका है। गुरुवार को सिटी एसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरोह के सदस्य नकली पिस्टल दिखाकर लूटपाट करते थे।

धुर्वा डैम के पास लूट रहे थे

उन्होंने बताया कि बुधवार को धुर्वा डैम के पास सतरंजी बाजार जा रहे अशोक कुमार नामक ऑटो चालक को रोककर मोबाइल व पैसा लूट रहे थे। तभी मौके पर मौजूद लोगों की मदद से अजीत को पकड़ लिया गया। पुरूलिया के बागमुंडी निवासी अजीत की निशानदेही पर आफताब को सिलादोन व साकीर को इटकी के कुंदी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटकांड में इस्तेमाल की जा रही पल्सर गाड़ी, सात मोबाइल फोन, एक नकली पिस्टल और भ्भ्00 रुपए भी बरामद किए गए हैं। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अनगड़ा थानेदार रामबाबू मंडल, तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय, नगड़ी थानेदार अजय कुमार सिंह, इटकी थानेदार फिलोमन लकड़ा शामिल थे।

इन कांडों में थी संलिप्तता

- ख् अगस्त को सुधा डेयरी की गाड़ी से नगड़ी मलार पुल के पास 8भ् हजार रुपए की लूट

- क्0 अगस्त को इटकी के हरगांव के पास ब्रेड लेकर जा रही गाड़ी से ख्म् हजार की लूट

- क्क् अगस्त को अनगड़ा के चामघाटी में भैंस लदी गाड़ी से क्भ् हजार की लूट

- क्7 अगस्त को बेड़ो पावर ग्रिड के पास हिन्दुस्तान लीवर की गाड़ी से ब्भ्00 रुपए की लूट

- ख्ख् अगस्त को पिठोरिया मुड़हर पहाड़ के पास से कुरकुरे लदे वाहन से ख्0 हजार की लूट

- ख्भ् अगस्त को नगड़ी के मलार पुल के पास से टमाटर लदे वाहन से फ्7 हजार की लूट

- क्ब् सितंबर को धुर्वा डैम फाटक के पास से दो मोबाइल फोन की लूट

Posted By: Inextlive