सड़क पर चलने वाली कारें अचानक हवा में उड़ने लगे तो अब हैरान मत होइएगा। कार मेकर कंपनियों ने एक ऐसी कार का निर्माण किया है। जो सड़क पर चलने के अलावा इमरजेंसी में हवा में भी उड़ सकेगी। यानी कि ट्रैफिक जाम के झाम से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही कार में चलने का एक्‍सपीरियंस भी मजेदार होगा। तो आइए जानें इस लिस्‍ट में कौन-कौन कार है शामिल....


2. PAL-V :इटैलियन कंपनी द्वारा डिजाइन की गई PAL-V डुअल इंजन वाली कार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस कार की सेलिंग शुरु कर दी है। हेलकॉप्टर जैसी दिखने वाली यह कार लोगों को काफी पसंद आती है। 4. TAYLOR AEROCAR :1940 के आसपास एक अमेरिकी इंजीनियर टेलर ने एयरोकार को डिजाइन किया था। यह कार सड़क पर चलने के अलावा उड़ भी सकती थी। उस समय कई लोगों ने यह कार खरीदी थी। 6. MOLLER SKYCAR :साल 1990 में मोलर स्काईकार का निर्माण हुआ, इसकी डिजाइन काफी आकर्षक थी। 8. TERRAFUGIA TRANSITION :
अमेरिका में भी इसी तरह की उड़ने वाली कार को बनाने की तैयारी चल रही है। इसकी डिजाइन कैसी होगी और क्या फीचर्स होंगे। इसको लेकर कार मेकर्स में माथा-पच्ची चल रही है।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari