फिल्‍मो में लीड एक्‍टर ज्‍यादा पेमेंट लेते हैं। इतना ही नहीं लीड एक्‍टर फिल्‍म से होने वाले प्राफिट में भी अपना हिस्‍सा लेते हैं। पर कभी कभी लीड एक्‍टर की जगह सपोर्टिंग एक्‍टर अधिक पेमेंट लेने की बाजी मार लेते हैं। हम आप को ऐसे ही टॉप सपोर्टिंग एक्‍टर्स के बारे में बाताने जा रहे हैं जिन्‍होंने फिल्‍म में लीड रोल की जगह सपोर्टिंग एक्‍टर का किरदार निभाया और पेमेंट फिल्‍म के लीड एक्‍टर से भी ज्‍यादा ली।


2- अक्षय कुमारइन दिनो बॉलीवुड के खिलाड़ी रोबोट 2 में विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म में काम करने के लिए अक्षय ने रजनीकांत से भी ज्यादा चार्ज लिया है। रजनीकांत फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं पर अक्षय ने फिल्म में काम करने के लिए अधिक पेमेंट की मांग की जो पूरी हुई। 4- जॉन ट्रावोल्टाजॉन ट्रावोल्टा हॉलीवुड फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। जॉन ने सन 2004 में बनी लैडर 49 फिल्म के लिए 20 मिलियन डॉलर चार्ज किया था। फानिक्स ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया था और उन्हें जॉन से काफी कम चार्ज किया था। 6- आमिर खान


आमिर खान ने तारे जमी पर फिल्म में एक छोटा सा रोल अदा किया था। इस फिल्म के लिए आमिर ने लीड एक्टर से ज्यादा पेमेंट लिया था। फिल्म का लीड एक्टर दर्शिल सफारी एक नया चेहरा था। डायरेक्ट को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो दर्शकों का ध्यान खींच सके। 8- जेके सीमोन्स

जेके सीमोन्स हॉलीवुड फिल्मो का बड़ा नाम हैं। सीमोन्स को उम्दा अदाकारी के लिए जाना जाता है। फिल्म विक्लेस में सपोर्टिंग एक्टर का रोल निभाने के लिए 8 मिलियन डॉलर लिए थे।

Posted By: Prabha Punj Mishra