आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन के मच अवेटेड फिल्‍म मोहनजोदारो रिलीज हो गयी है। ये फिल्‍म सिंधु घाटी सभ्‍यता पर आधारित है। फिल्‍म के एक्‍शन और शानदार सेट्स की काफी चर्चा हो रही है। इसके अलावा फिल्‍म में ऋतिक के रग्‍ड लुक्‍स की भी चर्चा हो रही है। आइये जाने फिल्‍म से जुड़ी चंद बातों के बारे में।

फिल्म में ऋतिक रोशन के लुक्स को लेकर जबरदस्त चर्चा है। और बिना शक कहा जा सकता है कि वो रफ एंड रग्ड लुक में भी बला के खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं।

जी हां मोहनजोदारो का प्रचार कुछ इस तरह किया जा है कि ये पहली पूरी तरह भारतीय प्राचीन सभ्यता से उपजी रोमांच से भरपूर प्रेमकहानी है।

फिल्म की कहानी एक प्राचीन सभ्याता पर आधारित है जो 2600 वर्ष ईसा पूर्व की दास्तान सुना रही है। खुद आशुतोष का कहना है कि उन्हें इस कहानी को फिल्म की स्क्रिप्ट का रूप देने में ही तीन साल लगे और उन्होंने सात आर्कलॉजिस्ट की एक टीम के साथ मिल कर इसे तैयार किया।

फिल्म में ऋतिक ने अनाथ युवक का किरदार निभाया है जो अपने दुश्मन की ही बेटी के प्यार में पागल हो जाता है।

फेमस एक्टर कबीर बेदी ने फिल्म में खलनायक का रोल प्ले किया है जो नायिका पूजा हेगड़े का पिता है।

फिल्म के निर्माता निर्देशक आशुतोष ने अपनी आर्कलॉजिस्ट की टीम के साथ बिलकुल सिंधु घाटी सभ्यता के दौर का लुक तैयार किया है और इसके सेट बिलकुल असली लगे हैं। फिल्म की शूटिंग भुज, जबलपुर और मुबई में की गयी है।

फिल्म के स्टंट दृश्य की बेहद चर्चा है। कहा जा रहा है कि ऋतिक को इस फिल्म मगरमच्छ, टाइगर और भैसों से फाइट करते दिखया गया है। ये सारी हैंड टू हैंड फाइट्स और इसे हॉलीवुड फिल्म मेट्रिक्स से जुड़े रहे स्टंट कोरियोग्राफर ग्लेन बोसवेल की मदद से तैयार किया गया है। फिल्म का वीएफएक्स इफेक्ट भी हॉलीवुड टीम ने तैयार किया है।

पाप्युलर अमेरिकी सिटकॉम गेम ऑफ थ्रोंस का असर भी इस फिल्म पर दिखाई दिया है। पता चला है कि फिल्म में एक लव मेकिंग दृश्य है जो गेम ऑफ थ्रोंस के फेमस केव लव सीन से इंस्पायर्ड हैं, उस दृश्य में जॉन स्नो नजर आये थे।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth