आगरा : हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से सिटी के सभी प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स पर संडे को आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। 02 फरवरी को स्टार्ट हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का ये तीसरा संडे था। इसके तहत फरवरी और मार्च के दस संडे को सभी पीएचसी पर आरोग्य मेले का आयोजन किया जाएगा। 16 फरवरी 30 शहरी और 44 ग्रामीण पीएचसी सहित कुल 74 पीएचसी पर इसका आयोजन किया गया। इसमें 2933 पुरुष, 4001 महिलाएं और 1199 बच्चों की सेहत की जांच की गई। इनमें से 388 पेशेंट्स को उच्च स्वास्थ्य इकाइयों पर भेजा गया।

सभी पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में 219 डॉक्टर्स, 544 पैरामेडिकल अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग रहा। सीएमओ मुकेश कुमार वत्स द्वारा शहरी पीएचसी नाई की सराय और सिकंदरा का निरीक्षण किया गया और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पीएचसी पीलीपोखर और सुनारी बिचपुरी का निरीक्षण एसीएमओ डॉ। एसके गुप्ता ने किया।

Posted By: Inextlive