जमानत ज4त (पार्षदद/सदस्यय)

- कांग्रेस 73.46

- बसपा 66

- सपा के 53.87

LUCKNOW :

नगरीय निकाय चुनाव में 81.98 प्रतिशत मेयर और चेयरमैन प्रत्याशी व 66.05 फीसद पार्षद व सदस्य प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। निकाय चुनाव में 12647 पदों के लिए कुल 79113 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से कुल 53443 प्रत्याशी अपनी जमानत बचा पाने में विफल रहे हैं।

कई पार्टियों की हालत 2ाराब

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार पार्टीवार प्रदर्शन में प्रमु2ा पार्टियों में कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे 2ाराब रहा है। इसके 73.46 परसेंट पार्षद व मेंबर और 86.97 फीसद मेयर व चेयरमैन प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। गौरतलब है कि कांग्रेस ने केवल 3689 पदों पर अपने उ6मीदवार 2ाड़े किए थे। इनमें से 2770 प्रत्याशी इतने 5ाी वोट नहीं पा सके कि उनकी जमानत तक बच जाती। बहुजन समाज पार्टी के 65.33 फीसद पार्षद/सदस्य प्रत्याशी और 73.35 फीसद चेयरमैन /मेयर प्रत्याशी जमानत बचा पाने में नाकाम रहे। बसपा के कुल 4386 उ6मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें से 2910 उ6मीदवार की जमानत ज4त हो गई।

जबकि समाजवादी पार्टी के 53.87 प्रतिशत सदस्य/ पार्षद प्रत्याशी और 51.19 प्रतिशत मेयर व चेयरमैन प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके। इस चुनाव में सपा के कुल 5453 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से 2922 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

5ाजपा के 5ाी 45 प्रतिशत की जमानत ज4त

निकाय चुनाव में 5ाजपा 5ाले ही जीत का डंका पीट रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि उसके 5ाी 46.03 फीसद पार्षद/सदस्य उ6मीदवार और 38.94 फीसद मेयर व चेयरमैन प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए। इस चुनाव में 5ाजपा के सबसे अधिक 8038 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। इनमें से 3656 उ6मीदवार अपनी जमानत बचाने लायक वोट नहीं पा सके।

70 प्रतिशत निर्दलीयों की 5ाी ज4त हुई जमानत

नगरीय निकाय चुनावों में 54086 निर्दलीय प्रत्याशी 2ाड़े थे। इनमें से 38151 प्रत्याशियों की जमानत ज4त हुई है। मेयर व चेयरमैन के पद पर 90.52 फीसद और सदस्य व पार्षद पद पर 68.66 प्रतिशत अपनी जमानत नहीं बचा पाए।

आप के 92 फीसद जमानत ज4त

चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश में कुल 1533 उ6मीदवार आप ने उतारे थे। इनमें से 1412 प्रत्याशियों की जमानत ज4त हो गई। इनमें सदस्य व पार्षद पद के 90.92 प्रतिशत अरौर मेयर व व चैयरमैन में तो 98.71 फीसद उ6मीदवारों की जमानत ज4त हुई है।

इन पार्टियों जमानत ज4त

चुनावों में लोकजनशक्ति पार्टी के स5ाी मेयर, चेयरमैन, पार्षद व सदस्य पदों के प्रत्याशियों की जमानत ज4त हो गई। पार्टी ने चार मेयर व चेयर मैन और 8 पार्षद व सदस्य पदों पर उ6मीदवार उतारे थे। इसके अलावा नेशनलिस्ट कांग्रेस के 7, 5ारत की क6युनिष्ट पार्टी के 4,5ारतीय क6युनिष्ट पार्टी के 26 चेयर मैन व मेयर प्रत्याशियों में से स5ाी अपनी जमानत नहीं बचा सके।

Posted By: Inextlive