बेटे की चाहत में लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते हैं। अब हाल ही में राजस्‍थान के इन 83 साल के बुजुर्ग को ही देख‍िए। इन जनाब ने अपनी इस चाहत को पूरी करने के ल‍िए अपने से 53 साल छोटी 30 साल की लड़की से शादी रचा डाली है। खास बात तो यह है क‍ि इनकी शादी में इनके नाती भी जमकर नाचे हैं। आइए जानें इस पूरी अनोखी शादी के बारे में...


बेटियां-दामाद और उनके 5 बच्चे भी शामिल हुएहाल ही में राजस्थान में करौली जिले के सैमरदा गांव निवासी 83 वर्षीय बुजुर्ग सुखराम बैरवा ने अपने से 53 साल छोटी लड़की को जीवन संगिनी बनाया है। इस शादी में बुजुर्ग की दो बेटियां-दामाद और उनके 5 बच्चे भी शामिल हुए है। घोड़ी पर बैठे नाना की शादी में उनके नाती भी जमकर नाचे हैं। सुखराम बैरवा के दामाद पप्पू बैरवा का कहना है कि सुखराम की पहली पत्नी विमला इनके साथ ही घर में रह रही हैं। दावत में एक हजार लोग शादी में शामिल हुए
मानसिक रूप से कमजोर रमेशी सात बहनों में सबसे छोटी है। लंबे समय से रमेशी के परिजन उसके विवाह के लिए परेशान थे। ऐसे में रमेशी के परिजन भी सुखराम बैरवा से उसकी शादी करके काफी खुश हैं। खास बात तो यह है कि इस शादी में 12 गांवों के बैरवा समाज के लोगों और रिश्तेदारों को दावत दी गई थी। इस दौरान करीब एक हजार लोग शादी में शामिल हुए है। लोगों ने इस विवाह में जमकर मस्ती की है।दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों के लिए हो सकती मुश्िकल, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिकाएं

Posted By: Shweta Mishra