वेस्टइंडीज में जन्में तेज गेंदबाज सेसिल राइट 85 साल की उम्र में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने जा रहे। सेसिल एक घरेलू क्रिकेटर हैं जो पिछले 60 साल से क्रिकेट खेल रहे।


लंदन (एएफपी)। सेसिल राइट का नाम वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ियों विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स संग भले न लिया जाता हो, मगर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आमतौर पर एक तेज गेंदबाज का क्रिकेट करियर 35 या 40 साल तक चलता है ऐसे में सेसिल 85 साल की उम्र में भी क्रिकेट खेल रहे। कई दशकों से क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी का नमूना पेश कर रहे सेसिल राइट ने अब रिटायरमेंट का फैसला ले लिया है। दो हफ्ते बाद वह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।विवियन रिचर्ड्स संग खेल चुके
85 वर्षीय क्रिकेटर सेसिल राइट ने अपने क्रिेकट करियर की शुरुआत 1959 में की थी। उस वक्त वह इंग्लैंड गए थे जहां उन्होंने सेंट्रल लैंकशाॅयर लीग में हिस्सा लिया था। तीन साल तक यहां घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद सेसिल ने इंग्लैंड में बसने का ही मन बना लिया। यहां उन्होंने एनिद नाम की महिला से शादी की, जिनसे एक लड़का भी है। हालांकि इंग्लैंड आने से पहले सेसिल, विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर जैसे दिग्गज विंडीज खिलाड़ियों के साथ खेल चुके थे। 60 साल के करियर में चटकाए 7000 विकेट


60 साल से क्रिेकट खेल रहे सेसिल राइट ने अपने करियर में 7000 से ज्यादा विकेट लिए हैं। एक वक्त तो उन्होंने पांच सीजन्स में 538 विकेट चटका दिए थे। इस हिसाब से देखें तो सेसिल को औसतन हर 27वीं गेंद पर विकेट मिलता था। क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विस्डन मैग्जीन ने भी सेसिल की परफाॅर्मेंस देखकर कहा था कि, 'इससे बेहतर कोई नहीं।' हर्शल गिब्स को नहीं पता कौन है आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर शेयर कर दी ऐसी तस्वीरक्या है इतनी उम्र में खेलने का राजकहते हैं हर दिग्गज खिलाड़ी को एक न एक दिन संन्यास लेना पड़ता है। 20 लाख से ज्यादा मैचों में गेंदबाजी कर चुके 85 साल के सेसिल को लगा कि अब उनका समय गुजर गया। ऐसे में वह सितंबर की शुरुआत में क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। डेली मिरर से बातचीत में सेसिल कहते हैं, 'मैं चाहता हूं कि लोगों को बताउं कि इतनी उम्र के बावजूद मैं कैसे क्रिकेट खेल लेता लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा। असल में मैं हर चीज खाता हूं हालांकि मैं ज्यादा शराब नहीं पीता लेकिन कभी-कभार बियर पी लेता।'Lasith Malinga बर्थडे : जानिए किसने बनाई थी मलिंगा की हेयर स्टाईल, लगे थे इतने दिन

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari