इतनों पर हुई कार्रवाई

-422 लोगों का हेलमेट न लगाने पर हुआ चालान

-22 लोगों पर सीट बेल्ट न लगाने पर काटा चालान

-409 लोगों का चालान ट्रैफिक रूल्स तोड़ते हुए गाड़ी चलाने पर

-यातायात माह के तहत शहर में जगह-जगह अभियान चलाकर की गई वाहनों की चेकिंग

-बच्चों को बताए ट्रैफिक रूल्स, शिकायत और सुझाव के लिए जारी किया व्हाट्सएप नंबर

बरेली। सड़क सुरक्षा माह में की जा रही सख्ती के बाद भी बरेलियंस टै्रफिक रूल्स तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंडे को यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शहर में कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जिसमें रूल्स फॉलो न करने पर 853 बरेलियंस का चालान काटा गया। वहीं डिस्ट्रिक्ट में बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले 422, बिना सीट बेल्ट 22 और ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने वाले 409 लोगों का चालान काटा।

व्हाट्सअप पर मांगा सुझाव

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि व्हाट्सअप नंबर 7839461941 जारी किया गया है। इस नंबर पर कोई भी यातायात की समस्या के समाधान हेतु सुझाव और शिकायत दर्ज करा सकता है। अपील किया कि शिकायत या सुझाव पर एक्शन ले लिया जाए तो उसका फोटो इस नबंर पर भेंजे। साथ ही अच्छे काम करने वाले ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की भी फोटो भेंजे, ताकि उनका मनोबल बढ़ें।

1800 स्टूडेंट्स को पढ़ाया पाठ

पुलिस ने तीन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें बरेली इंटर कालेज, मौलाना आजाद इंटर कालेज और कुसुम इंटर कालेज के 1800 स्टूडेंट्स शामिल थे। जिन्हें ट्रैफिक रूल्स के नियम की जानकारी दी गई। इसी तरह जगह-जगह लोगों में पंफलेट वितरित वितरित कर लोगों को जागरूक किया।

Posted By: Inextlive