- 29 अक्टूबर से शुरू हुई थी नामांकन प्रक्रिया

- नामांकन के अंतिम दिन उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़

Meerut । नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नामांकन के अंतिम दिन महापौर उम्मीदवारों समेत कुल 876 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे। जिसमें महापौर पद के 9 तथा पार्षद पद के लिए 867 लोगों ने नामांकन किया। बीती 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नगर निगम क्षेत्र में महापौर पद के लिए 9 दावेदारों ने नामांकन किया।

महापौर पद के उम्मीदवार

भाजपा - कांता कर्दम

सपा - दीपू मनोठिया

कांग्रेस - ममता सूद

बसपा - सुनीता वर्मा

भारतीय तारक पार्टी - रेखा रानी

आम आदमी पार्टी - नीलम राठौर निर्दलीय - राजकुमारी

लोकदल - संगीता

निर्दलीय - मीना सिंह

- 90 पार्षदों का इस बार जनता करेगी चुनाव

- 867 उम्मीदवारों ने पार्षद पद के लिए पर्चे भरे

- 9 प्रत्याशियों ने महापौर पद के लिए नामांकन किया

- 1500 नामांकन फार्म की हुई थी बिक्री

- 70 पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी रहे तैनात

- 8 काउंटर बने थे नामांकन पत्र जमा करने के लिए

- 9 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं प्रत्याशी

- 10 नवंबर को चुनाव चिन्ह का होगा आवंटन

- 22 नवंबर को सुबह 7.30 से होगा मतदान

- 1 दिसंबर को होगी मतगणना

Posted By: Inextlive