देश की राजधानी दिल्ली में सीआरपीएफ के 47जवानों में से 9 जवान कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। ये सभी नरेला दिल्ली के क्वारंटाइन सेंटर में थे।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। यह महामारी भारतीय सेनाओं को भी अपनी चपेट में ले चुकी हैं। भारतीय सेना में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आकंड़ा बढ़ता ही जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के नरेला में क्वाॅरंटीन सेंटर में भेजे गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 47 कर्मियों की कोराेना जांच रिपाेर्ट आ गई। सूत्रों के मुताबिक इनमें सीआरपीएफ के नाै जवानों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इन सभी को तुरंत आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। सीआरपीएफ के ये सभी जवान दिल्ली में तैनात किए गए थे। 9 जवानों के कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सीआरपीएफ अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Out of 47 CRPF (Central Reserve Police Force) personnel who were sent to the quarantine centre in Narela (Delhi), 9 have tested positive for COVID-19. They have been sent to the isolation ward. All were deployed in Delhi: CRPF Sources pic.twitter.com/1ONCgURuaf

— ANI (@ANI) April 24, 2020पिछले 24 घंटों में 1,429 केस बढ़े

देश में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में 1,429 केस बढ़े है। ऐसे में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा शुक्रवार को बताया भारत के कोरोना वायरस मामलों की संख्या 24,506 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में 57 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 775 हो गई है। इस समय में देश में कोरोना वायरस के करीब 18,668 केस एक्टिव है। वहीं 5063 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं एक मरीज पलायन कर गया है। मंत्रालय के सुबह के अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र में 6,817 मामलों के साथ कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्य है।दिल्ली में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2,514 हो गई है। यहां पर 857 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 53 मरीजों की जान चली गई है।

Posted By: Shweta Mishra