बीते साल की बेहद चर्चित फिल्‍मों में से एक रही है फिल्‍म 'बाहुबली'। सिर्फ यही नहीं फिल्‍म के अंत में डायरेक्‍टर राजामौली ने ऐसा सस्‍पेंस छोड़ा कि हर दर्शक इसके सीक्‍वल का इंतजार करने लगा। वहीं से फाइनल हो गया था फिल्‍म का सीक्‍वल बनना। अपने उसी सस्‍पेंस को आगे खोलने के वादे को पूरा किया राजामौली ने और शुरू हो गई फिल्‍म की शूटिंग भी। फिलहाल फिल्‍म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। 2017 में इसको रिलीज भी कर दिया जाएगा। वहीं खबर है फिल्‍म के रिलीज होने से पहले इसकी 9 मिनट की फुटेज लीक हो गई है। अब ये फुटेज कैसे हुई लीक और कौन सी है ये फुटेज आइए जानें...।

ऐसा हुआ मामला
फिल्म की 9 मिनट की फुटेज चोरी करके लीक करने के मामले में आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में एक ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार भी किया गया है। इस डिजाइनर पर आरोप है कि उसने फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' बनने के दौरान उसकी 9 मिनट की फुटेज को चोरी कर लिया है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने हैदराबाद के जुबिली हिल्स पुलिस स्टेशन में इस बात को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत के बाद ही ग्राफिक डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया है।   
ऐसी है ये फुटेज
फिल्म की लीक हुई फुटेज के बारे में ऐसा माना जा रहा है कि ये इसके क्लाइमेक्स की फुटेज है। ये युद्ध का सीन है। लीक हुआ फिल्म का वीडियो ऑन लाइन होते ही जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा था। इसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इसके इतर गिरफ्तार हुए ग्राफिक डिजाइनर के बारे में बताया गया है कि वह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में काम करता था।

 


लाख कोशिशों के बावजूद न मिली कामयाबी
वैसे फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू होते ही इससे जुड़े लोगों ने कोशिश की थी कि इससे जुड़ी खबर, तस्वीर या वीडियो लीक हो जाए। इसके तहत इसकी शूटिंग के दौरान तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया। इसके बावजूद फिल्म की आखिरी फुटेज लीक हो गई। बताते चलें कि फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूजन' 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाहुबली' का सीक्वल और आखिरी पार्ट है। फिल्म में साउथ के स्टार प्रभास और एक्ट्रेस तमन्न भाटिया एक बार फिर से लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma