-छपरा में पांच, नवादा और पटना में चार की गई जान

PATNA: प्रदेश में ठनका से मौत का सिलसिला रूक नहीं रहा है। ट्यूजडे को 3 जिलों में फिर 9 लोगों की मौत हो गई। जिसमें सबसे अधिक सारण में 5 लोगों की जान गई है। पटना और नवादा के दो-दो लोगों की जान ठनका की चपेट में आने से चली गई।

छपरा में 5 की मौत

सारण जिला में जान गंवाने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। गड़खा के महम्मदा बथानी में कामेश्वर राय की पत्नी सरोज देवी, ठाकुर राय और बिहारी राय के दस वर्षीय पुत्र रवि कुमार की मौत हो गई। गड़खा के ही रामगढ़ा में खेत में काम कर रहे रामायण साह और मकेर के पश्चिम ठहरा गांव में निर्मला देवी भी ठनका की चपेट में आ गई। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बाढ़ अनुमंडल में दो की मौत

पटना के बाढ़ अनुमंडल में ठनका से बिहारीबिगहा निवासी धर्मवीर कुमार और पूर्वी पंडारक के गोप कित्ता गांव में अंकित कुमार की जान चली गई। जबकि नवादा नगर के मंगर बिगहा मोहल्ले के योगेंद्र यादव और अकबरपुर थाना क्षेत्र के गेरांडी गांव में सुगंता देवी की मौत भी ठनका गिरने से हुई है।

Posted By: Inextlive