IRCTC Train Late Today : लो विजिबिलिटी के कारण उत्तर भारत में चलने वाली आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रेनें आज भी देरी से चल रही हैं। यहां जानें काैन-काैन सी ट्रेन लेट हैं...


नई दिल्ली (एएनआई)। IRCTC Train Late Today : कोहरे और लो विजिबिलिटी की स्थिति के कारण लंबी दूरी की नौ यात्री ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे ने शनिवार को कहा कि दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल 4 घंटे से अधिक की देरी से चल रही है। वहीं रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस और रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3:00 घंटे और 3:30 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसी तरह जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली शर्मजीवी एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल भी करीब 2:30 घंटे लेट हैं। इसके अलावा प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है।


कल भी आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें लेट रहीं

वहीं कल भी आधा दर्जन से अधिक यात्री ट्रेनें लेट चलीं। बटिया-आनंद विहार टर्मिनल क्लोन स्पेशल साढ़े पांच घंटे और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल चार घंटे की देरी से चल रही थी। बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटे, रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस ढाई घंटे, बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस चार घंटे, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस एक घंटा लेट, रक्सौल -आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस तीन घंटे, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस एक घंटा पैंतालीस मिनट और लखनऊ-नई दिल्ली मेल एक घंटे की देरी से चली थी। इसके पहले रेलवे ने जानकारी दी थी कि गुरुवार को भी लो विजिबिलिटी के कारण ही उत्तर भारत में 11 यात्री ट्रेनें देरी से चलीं।

Posted By: Shweta Mishra