एक 91 वर्षीय बुजुर्ग ने यूपी सरकार से आर्थिक मदद मांगी है। बुजुर्ग का कहना है कि आजादी के पहले से चाैकीदार है लेकिन उसकी तनख्वाह काफी कम है। यहां पढ़ें पूरा मामला...


कानपुर। उम्र के जिस पड़ाव में लोग आराम करते हैं उस उम्र में गाजियाबाद के दीवान सिंह लोनी चाैकीदारी कर रहे हैं। यह है कि वह आजादी के पहले से आज तक अभी यह नाैकरी कर रहे हैं। मिड डे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक वह हर महीने 2,500 रुपये कमा रहे हैं। इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में शहर के दुगरावली गांव में रहने वाले 91 वर्षीय बुजुर्ग चौकीदार दीवान सिंह लोनी ने अब उत्तर प्रदेश सरकार से आर्थिक मदद मांगी है। 1944 से बतौर चौकीदार काम रहा
दीवान सिंह लोनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बताया कि मैं 1944 से बतौर चौकीदार काम रहा हूं। ब्रिटिश काल से अपने इलाके में चौकादारी के लिए अभ्यस्त हूं। आज मैं हर महीने तनख्वाह के रूप में महज 2500 रुपये प्रतिमाह कमा रहा हूं। खास बात तो यह है कि मुझे सरकार द्वारा रिटायरमेंट भी नहीं दिया गया है। ऐसे में अब मैं चाहता हूं कि सरकार मेरी आर्थिक मदद करे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके दो बच्चे हैं और दोनों बच्चे मजदूरी करते हैं।

Posted By: Shweta Mishra