-विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया

GAYA/PATNA: ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए)में 16वीं पासिंग आउट परेड के बाद शनिवार को पिपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जहां प्रशिक्षण प्राप्त 96 जेंटलमैन कैडेट अधिकारी के रूप में भारतीय सेना में शामिल हुए। इनमें टेक्निकल एंट्री स्कीम और स्पेशल कमीशन ऑफिसर के कैडेट लेफ्टिनेंट बने हैं। मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नगो सिन्ह तिएन, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, वियतनाम पीपल्स आर्मी ने नवनियुक्त अधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके गौरवशाली भविष्य की कामना की। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्माया, पीवीएसएम, वीएसएम जीओसी इनसी, आर्मी ट्रेनिंग कमान व गया ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल सुनील श्रीवास्तव भी इस मौके पर उपस्थित थे।

जेंटलमैन कैडेट हुए पुरस्कृत

परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नगो सिन्ह तिएन, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, वियतनाम पीपल्स आर्मी ने प्रशिक्षण के दौरान विशिष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कृत किया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विंग कैडेट कप्तान शिवम सिंह को स्वर्ण, विंग कैडेट कप्तान शुभम शाही को रजत और विंग कैडेट अभिषेक कामत को कांस्य पदक से नवाजा गया। एसीओ कोर्स में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जेंटलमैन कैडेट, एकेडमी कैडेट, एडजुटेंट विकास राय को रजत पदक से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षण काल में सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु कंपनी गुरैज को प्रतिष्ठित 'चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ' बैनर प्रदान किया गया।

परेड में दिखा जोश, जुनून

सूर्य की पहली किरण अभी ओटीए परिसर स्थित परेड ग्राउंड पर धीरे-धीरे पड़नी शुरू ही हुई थी कि उत्तर दिशा में सैन्य वाद्य के साथ एक वेशभूषा में जेंटलमैन कैडेट उपस्थित हुए। यह परेड की बेला थी, जब बग्घी पर सवार होकर आए मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल नगो सिन्ह तिएन, डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ, वियतनाम पीपल्स आर्मी की ओटीए कमांडेंट सुनील श्रीवास्तव ने अगवानी की। इसके बाद एक खुली जीप से मध्यम गति से जवानों के आगे से गुजरते मुख्य अतिथि ने सभी जेंटलमैन का सैन्य अभिवादन को स्वीकार किया। सैन्य धुन के साथ कतारबद्ध परेड शुरू हुई। परेड समाप्त होते ही सेना का तीन चीता हेलीकॉप्टर परेड ग्राउंड के ऊपर तिरंगा और ओटीए ध्वज के साथ वरिष्ठ अधिकारी को सैल्यूट देते निकला।

चार भूटानी कैडेट भी हुए अधिकारी

ओटीए के पिपिंग सेरेमनी में चार भूटानी कैडेट भी टेक्निकल एंट्री स्कीम

कोर्स अंतर्गत अधिकारी के रूप में कमीशन पाए हैं। वहीं, स्पेशल ऑफिसर कोर्स अंतर्गत पांच असम रायफल्स के कैडेट भी अधिकारी के रूप में कमीशन प्राप्त किए।

Posted By: Inextlive