एड्स का वायरस एक ऐसा वायरस है जिसका दुनिया में कोई इलाज नहीं है। एड्स दुनिया भर में एक भयावह बीमारी बन चूका है। एड्स के वायरस से बचाव के लिए केवल इस बीमारी के बारे में जागरूकता या इसके वायरस एचआइवी से बचाव के बारे में बताना ही शामिल है। जहाँ इस बीमारी को लेकर दुनिया भर में जागरूकता फैलाई जा रही है वही दुनिया के कुछ शहर ऐसे भी है जहाँ पर बड़ी संख्या में इस बीमारी की चपेट में आकर लोग अपनी जिंदगी खो रहे हैं।


तिंजुआना की तस्वीरें देख दहल जाएगा आप का दिलमैक्सिको का तिंजुआना एक ऐसा शहर है जहाँ पर एड्स का वायरस महामारी का रूप ले चुका है। जिस कारण यहाँ इस बीमारी से पीड़ित लोग भी भयावह दिखने लग गए है। तिजुआना शहर एड्स के मरीजो का हब है। यहां कभी टूरिस्टों के लिए लाइन लगा करती थी। आज वहां चारों ओर सिर्फ मौत की आहटें सुनाई देती हैं। अगर यहां की सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए तो नतीजा बहुत ही दर्दनाक होगा। यह शहर अमेरिका के मैक्सिको में स्थित है। तिंजुआना के अधिकतर मरीज इतने गरीब है की वे अपने इलाज का खर्च भी नहीं उठा पाते है। कभी यह शहर अपने खूबसूरती के लिए मशहूर हुआ करता थाकभी टूरिसट प्लेस के तौर पर मशहूर हुआ करता था शहर
मेक्सिको में स्थित तिजुआना को एक बड़े इंडस्ट्रियल और फाइनेंशियल सेंटर के रूप में भी जाना जाता है। लेकिन यहाँ पर एड्स के मरीजो की ऐसी भयावह तस्वीरे आई है जो आपको हिला सकती है और ये सभी फोटो एक मशहूर फोटोग्राफर जॉन कोहेन ने अपने कैमरे में कैद किये है। मैक्सिको के इस शहर तिजुआना की आबादी लगभग 16 लाख है। यहाँ पर एचआइवी से पीड़ित लोगों की संख्या औसत से तीन गुना अधिक है। इसलिए इस बीमारी को यहाँ पर महामारी जैसा बताया गया है। मैक्सिको के इस शहर तिजुआना की आबादी लगभग 16 लाख है। यहाँ पर एचआइवी से पीड़ित लोगों की संख्या औसत से तीन गुना अधिक है।

Posted By: Prabha Punj Mishra