Patna : गुरुवार की सुबह पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेक ऑफ करते वक्त चिडिय़ा से टकरा गई. पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर इंडिगो की फ्लाइट रोकी.


जोरदार आवाज हुईफ्लाइट रनवे पर रनिंग पोजिशन में आ गई थी, तभी जोरदार आवाज हुई। आवाज से पैसेंजर्स डर के मारे सहम गए। तभी फ्लाइट के कैप्टन ने अनाउंस किया कि चिडिय़ों के एक झुंड से फ्लाइट से टकरा गई है। उसमें कुछ इंजन में फंस गई है। ब्रेक लगाकर फ्लाइट रोक इसके बाद कैप्टन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर फ्लाइट रोक दी। फ्लाइट में 60 पैसेंजर्स सवार थे। यह पटना से दिल्ली जा रही थी। पैसेंजर्स को हाई सिक्यूरिटी जोन में बैठा दिया गया है। उनके लिए दूसरे फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन उन्हें दूसरी फ्लाइट कब मिलेगी, यह कहना मुश्किल है।

Posted By: Inextlive