भारत सहित पूरा विश्‍व आज योग में डूबा हुआ है। ऐसे में अगर आप को कोई डेढ़ साल का बच्‍चा योग सिखाने लगे तो आप आश्‍चर्य में पड़ जाएंगे पर चौकिए मत जनाब ये छोटे उस्‍ताद योग की कई विधाओं में माहिर है। सबसे खास बात यह कि इन्‍होंने योग की शिक्षा दी‍क्षा किसी गुरुकुल से नहीं टीवी के माध्‍यम से पाई है।


योग की कई विधाओं में माहिर है पार्थहम बात कर रहे हैं तिगांव क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में पल रहा है डेढ साल के पार्थ कौशिक की जिन्हें पूरे गांव बाबा रामदेव के नाम से बुलाता है। क्योकि पार्थ कपाल भारती से लेकर अनुलोम विलोम तथा अन्य कई योग विधाओं में माहिर है। पाथ ने योग की यह शिक्षा किसी योग शिविर से नहीं ली है। पार्थ के परिजनो की माने तो दो माह पूर्व उसने बाबा रामदेव को टीवी पर योग करते हुए देखा और उसी पल से सुबह नहाने के बाद पार्थ भी योग करने लगा। बच्चे को योग करता देख उसके माता पिता भी हैरत में पड़ गए। जब भी टीवी पर योग का चैनल लगाता हैं तो यह बच्चा खुश हो जाता है अगर चैनल बदलो तो वह चैनल बदलने नहीं देता।बाबा रामदेव से प्रभावित हो शुरु किया योग
पार्थ की मां निशा कौशिक और पिता हरिदत्त ने बताया कि करीब दो माह पूर्व उसे रोजाना की तरह स्नान करवाया गया। स्नान करने के बाद पार्थ पेट को हिलाने लगा जिसे देखकर पार्थ की मां हैरान हो गई। क्योंकि उसके बच्चे ने कुछ दिन पहले ही टीवी पर बाबा रामदेव को देखकर सीखी थी। उसी दिन से वो रोजाना नहाने के बाद पेट हिला कर योगा करता है। पार्थ की मां उसे फरीदाबाद में चल रहे योग शिविर में लेकर नहीं आई हैं। उन्होंने बताया कि वह उसे शिविर लेकर आयेंगी। पार्थ बाबा रामदेव से बहुत ज्यादा प्रभावित है। पार्थ के परिजनो को लगता है कि वह बाबा रामदेव की तरह योग गुरू बन सकता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra