अगर आप का अपने जॉब पर हो आखिरी दिन तो आप क्‍या करेंगे। सबको धन्‍यवाद देंगे अलविदाई भाषण देंगे या संस्‍थान में चोरी करेंगे। ये तो आप ही जानें पर एक मशहूर फूड चेन कर्मचारी ने अपने जॉब के आखिरी दिन ना सिर्फ चोरी की बल्‍कि इस बात को ट्वीट पर जाहिर भी कर दिया जो हो रहा है खूब वायरल।

फोटो के साथ किया ट्वीट
हाल ही में छात्र जिसका नाम शायद जॉन है। उसका जाइलॉट यानि कट्टरपंथी के के नाम से अपना ट्वीटर हैंडल है। उसने एक अनोखा ट्वीट फोटो के साथ शेयर किया और जो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उसने एक फूड चेन में अपने जॉब के आखरी दिन की घटना जिक्र किया है।

International Celebrity pic.twitter.com/WeIsEicf6l

— ZEALOT! (@johnalexcorrea) January 28, 2016

चोरी ने बनाया अंतरराष्ट्रीय हस्ती
इस शख्स ने बर्गर किंग नाम के फूड चेन में अपने आखिरी दिन काम से विदा लेते हुए वहां मौजूद सारे चिकन नगेट के पैकेट चुरा लिए और वहां से रवाना हो गया। इसके बाद उसने कार की सीट पर इन पैकेट्स को रखे हुए फोटो शेयर की जिसके साथ कमेंट में बताया कि वो इन्हें अपने वर्क प्लेस से चुरा लाया है। इसके बाद से वो खासा चर्चित हो गया है। उसके ट्वीट को अब तक करीब 42000 बार देखा गया और 37000 बार री ट्वीट किया गया। उसके इस तरह चर्चित होने पर कई खबरों में उसे अंतराष्ट्रीय हस्ती बताया गया और ये बात भी इस छात्र ने ट्वीट करके बताई। 

ट्विटर पर ट्रेंडिंग
हालाकि बाद में उसने मीडिया पर खबर को बढ़ा चढ़ा कर छापने का आरोप भी लगाया है। उसने कहा कि बिना फैक्ट्स को चेक करे उन्होंने इसे छाप दिया। वैसे इसके फैन हो गये लोगों ने उससे रीट्वीट करके उसे सलाह दी कि उसको आसपास के रेस्टोरेंटस से भी पैकेट उठा लेने चाहिए थे। उसके बाद ट्विटर पर ट्रेंड भी शुरू हुआ जिसमें पूछा गया कि लोग अपना अनुभव बतायें कि उन्होंने अपने जॉब के आखिरी दिन क्या किया। जिसके खासे फनी जवाब भी आए।

 

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth