-कैंप में आसान किस्त योजना के तहत दूसरे दिन 26 लोगों ने कराए रजिस्ट्रेशन

-21 लोगों ने झटपट योजना में नये कनेक्शन किया अप्लाई

GORAKHPUR: बिजली विभाग गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए योजनाओं का पिटारा खोल कर उन्हें जागरूक कर रहा है। इसलिए निगम ने मंदिर परिसर में एक कैंप लगाया है। गुरुवार को मेले में तकरीबन 21 लोगों ने झटपट योजना में नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया। वहीं, 26 लोगों ने आसान किस्त योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

नया कनेक्शन लेने वाले श्रद्धालु झटपट योजना के तहत आसानी से कनेक्शन अप्लाई कर सकते हैं। बक्शीपुर सेकेंड डिवीजन के एक्सईएन यदुनाथ राम ने बताया कि कैंप कार्यालय पर टीम मुस्तैदी के साथ अपना काम कर रही है। कनेक्शन के लिए आने वालों से फाइल समेत अन्य जरूरी दस्तावेज लिए और ऑनलाइन ही कनेक्शन अप्लाई की जा रही है। तीन चरणों में सुविधा दी जा रही है।

बिजली बचाने का पाइए टिप्स

मेले में बिजली निगम श्रद्धालुओं को विद्युत बचत के उपाय का टिप्स भी दे रही है।

-पुराने बल्ब की जगह एलईडी बल्ब तथा पुराने पंखों के स्थान पर एनर्जी इफिसिएंट स्मार्ट फैन का प्रयोग करें। पंखे का स्पीड कंट्रोल करने के लिए इलेक्ट्रिानिक रेगुलेटर का प्रयोग करें।

-जिस कमरे में कोई व्यक्ति न हो उस कमरे की बत्ती-पंखे बंद रखें

-फ्रिज का दरवाजा कम से कम खोलें। फ्रिज के पीछे लगी हुई कूलिंग क्वाइल पर जमी धूल को समय-समय पर साफ करते रहे।

-घरेलू उपकरणों जैसे- ट्यूब लाइट, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एयर कंडिशनर, टुल्लू पंप, गीजर, पंखे, कलर टीवी आदि आईएसआई मार्क तथा स्टार रेटिंग वाले खरीदें

-घर की वायरिंग की जांच कराएं तथा पुराने एवं जर्जर वायरिंग के कारण करंट लीकेज को ठीक कराएं।

-आपके विद्युत उपकरणों में फाल्ट होने व इंसूलेशन कमजोर होने से करंट अर्थिग के जरिए जमीन में जा सकती है तथा विद्युत खपत बढ़ सकती है, इसे ठीक कराएं

-गीजर में अधिकतम विद्युत खर्च होता है। अत: उतना ही पानी खर्च करें जितनी जरूरत है। थर्मोस्टेट की सेटिंग कम करके 45-50 डिग्री सेंटीग्रेट रखें

-कम्प्यूटर, मॉनीटर की हमेश स्लीप मोड पर सेट करें। डेस्कटाप के स्थान पर लैपटॉप का प्रयोग करें।

----------------

वर्जन

मेले में कैंप के माध्यम से पब्लिक को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसकी खुद मानीटरिंग कर रहा हूं।

ई। यदुनाथ राम, एक्सईएन विद्युत निगम वितरण खंड द्वितीय बक्शीपुर

Posted By: Inextlive