इस खबर को पढ़कर आप भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्‍या कोई पिता अपने मासूम बच्‍चे को लेकर इतना लापरवाह भी हो सकता है। कोई भला कैसे किसी चीज की तरह अपने बच्‍चे को गाड़ी के अंदर भूल सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ संयुक्त अरब अमीरात UAE में। यहां एक पिता अपने चार साल के बेटे को कार में बंद कर के भूल गए। कार के अंदर तेज गर्मी और घुटन होने के कारण बच्‍चे का भी दम घुट गया।

ऐसा रहा मामला
ये घटना है संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर की। शारजाह के अल रमसा इलाके में शुक्रवार को एक पिता अपने बेटे को लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में पिता ने किसी अनचाहे घटना के अंदेशे को भांपते हुए कार के दरवाजों को बच्चे की सुरक्षा के मद्देनजर लॉक कर दिया। उन्हें ऐसा कि कहीं धोखे से भी बच्चा कार से बाहर न निकल जाए।
पिता ने घर के बाहर खड़ी की गाड़ी
इसके आगे मिली जानकारी के अनुसार पिता ने गाड़ी को घर के बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद की घटना को लेकर पुलिस ने दावा किया कि उन्होंने बच्चे को उनकी कार में निर्जीव अवस्था में पाया। घटना के बारे में मालूम पड़ते ही परिजनों में हड़कंप सा मच गया। पिता को याद आते ही जब उन्हें बच्चे के बारे में मालूम पड़ा तो तुरंत उसे अल खेजामी स्थित अल कासिमी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों ने देखते ही बताया मृत
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि हाल ही में शरजाह में पुलिस ने इस तरह की चेतावनी जारी की है कि चलती हुई इंजन के साथ कार में बच्चे को न छोड़ें। बीते साल भी शारजाह में ही इस तरह की कुल पांच घटनाएं सामने आई थीं। उसके बावजूद लोगों का इस ओर ध्यान न देना उनकी लापरवाही की ओर ही इशारा करता है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma