- पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर एक जुटे हुए शिक्षक संगठन

- अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने निकला मशाल जुलूस

ALLAHABAD: पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक एक बार फिर लामबंद हो गए है। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की तरफ से रविवार को पुरानी पेंशन की मांग और न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में मशाल जुलूस निकाली गई। इस मौके पर मशाल जुलूस का नेतृत्व मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ। हरिप्रकाश यादव ने किया। मशाल जुलूस की शुरुआत बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा से शुरू होकर आजाद पार्क पर समाप्त हुआ। इसके पहले न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में एक सभा हुई। जिसमें डॉ। हरि प्रकाश यादव ने कहा कि आज के ही दिन एनपीएस रूपी काला कानून लागू हुआ था। यह काला कानून जब तक खत्म नहीं होगा, शिक्षक व कर्मचारी अपनी मांग को लेकर संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान उन्होंने 30 अप्रैल को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षकों और कर्मचारियों से शामिल होने की अपील की।

प्राथमिक शिक्षक संघ ने की मीटिंग

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिलामंत्री प्रशांत कुमार ओझा ने सभी मेंबर्स को बताया कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ की ओर से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आन्दोलन का दूसरा चरण निर्धारित किया गया है। इस मौके पर उन्होंने आन्दोलन की कार्य योजना के बारे में भी विस्तार से बताया। जिसमें कहा कि संगठन के प्रत्येक सदस्य पोस्टकार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष लोक सभा को भेजेंगे। जुलाई से सितंबर के मध्य शिक्षक साथी अपने संसदीय क्षेत्र के सांसद का घेराव कर ज्ञापन देंगे। अगर मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो क्षेत्रीय स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में संघ के सदस्य व शिक्षक मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive