Patna: तुम भले हमारे कॉलेज में छह महीने रही लेकिन जो यादें तुम्हारे साथ हमने संजोये हैं उसे हम कभी भूल नहीं पाएंगे. सोनाली के संग बिताए पल की यादें और आंखों में आंसू लिये तमाम फ्रेंड्स उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रही थी.


स्टूडेंट्स हॉल की ओर मूव कर गईं12 बजे मगध महिला कॉलेज में हर डिपार्टमेंट में एनाउंस किया गया कि सारी स्टूडेंट्स स्टेज हॉल में इकट्ठा हों। एनाउंसमेंट होते ही तमाम स्टूडेंट्स हॉल की ओर मूव कर गईं। फिर सभी ने एक मिनट का मौन रखा और सोनाली की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा। डॉली सिन्हा के साथ तमाम टीचर्स मौजूद थीं. 

कैंडिल मार्च में शामिल होंगे सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स
कॉलेज की ओर से आयोजित होने वाले कैंडिल मार्च में पीयू के तमाम कॉलेजों के स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में पीयू स्टूडेंट्स यूनियन की सेक्रेटरी अनुप्रिया ने बताया कि मंगलवार को ही कैंडिल मार्च का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन प्रिंसिपिल के कहने पर अब इसे गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। इसमें पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स से शामिल होने की अपील की जाएगी। वैसे शोकसभा के बाद कॉलेज में सभी क्लासेज को सस्पेंड कर दिया गया।

Posted By: Inextlive