अपराध करने पर सजा मिलनी लाजिमी है। ये कानून इंसानों पर लागू होते तो आपने देखा सुना होगा लेकिन हम आपको एक ऐसी अदालत के बारे में बता रहे हैं जहां पर भूतों को उनके अपराध की सजा दी जाती है।

भारत में भूतो की अदालत
भारत में उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सैय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह है। इस मजार पर एक अदालत लगती है जहां भूतों के अपराध की सजा सुनाई जाती है। ‘गाजी बाबा की मजार’ के नाम से मशहूर इस मजार में सैंकड़ों की तादात में हिंदू श्रद्धालु भी आते हैं। ये सभी लोग दरगाह पर अच्छा खासा नजराना भी चढ़ाते हैं। इसी मजार पर भूतों को सजा सुनायी जाती है।
जेठ के महीने में लगती है अदालत
हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल जेठ के महीने के पहले रविवार को यहां पर अदालत बैठायी जाती है। इस अदालत में एक मुकदमा लिखने वाला और पढ़ने वाला और उसे कलमबंद करने के लिए एक मुशी भी मौजूद होता है। एक दिन में करीब 20 से 25 मुकदमों की सुनवायी होती है और भूतों के अपराधों की गंभीरता के अनुसार उनकी सजा सुनाई जाती है।
महिलाओं की तादात
खास बात ये है कि भूतों के लिए लगायी गयी इस अदालत में आने वालों में महिलाओं की संख्या काफी ज्यादा होती है। इन महिलाओं में भी हिंदू महिलायें ही ज्यादा होती हैं। हिंदुओ की एक मजार  पर ये आस्था भी काफी हैरान करने वाली है। बताते हैं कि सैय्यद सालार मसूद गाजी, मोहम्मद गजनी के रिश्तेदार और एक बड़े योद्धा थे।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Molly Seth