ऑस्‍ट्रेलिया के एक पिता ने अपने मासूम बेटे से हाथ कटवाने का प्रैंक खेलते हुए एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है जो पूरी दुनिया में वायरल हो गया है। कुछ लोगों को ये मजेदार लग रहा है और इसे एक क्रूर मजाक मान रहे हैं।

वैसे तो एक पिता को पूरा हक है कि अपने बच्चे के साथ मजाक करे और खेले पर उसकी एक सीमा होती है। अगर कोई पिता अपने बेटे को मजाक में इतना डरा दे कि बच्चा डर से सहम जाए और कांपने लगे तो क्या वो मजाक है। ये सवाल आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को लेकर बार बार पूछा जा रहा है।
असल में ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में रहने वाले एक संगीतकार सेवर ने 15 सेकेंड का एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर डाला है। इस वीडियो में वे अपने बेटे के साथ एक प्रैंक खेलते नजर आ रहे हैं। उनका छोटा सा बेटा ट्रेय हाथ में एक खिलौना आरी लिए हुए है। वो अपने बेटे को अपने हाथ पर चलाने का ऑफर देते हैं। जैसे ही बेटा आकर अपने पिता के हाथ पर आरी लगता है, सेवर अपनी बांह में छुपाए नकली हाथ के अंग को इस तरह जमीन पर गिरा देते हैं जैसे वो आरी से कट कर गिर गया हो।

इसके बाद वो दर्द से जोर से कराहने लगते हैं। इस दृश्य को देख कर नन्हा सा बेटा बुरी तरह डर जाता है। डर से कांपते हुए बुरी तरह सहम कर पिता से दूर भाग जाता है। वीडियो में उसके मासूम चेहरे पर अपने पिता के हाथ को काट देने का आतंक साफ नजर आ रहा है।  

डर से चीखने के पहले आतंक से कांपते ट्रेय के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब 15,000 लाइक और इतने ही शेयर मिले हैं। हर ओर से ये वीडियो लाखें लोगों का ध्यान खींच रहा है। जहां कई लोगों को ये फनी लगा है वहीं काफी लोग इसे क्रूर और गलत हरकत मान रहे हैं। इसकी आलोचना करते हुए लोगों ने कमेंट किया है कि पिता होने के नाते किसी को भी एक मासूम बच्चे को इस तरह आतंकित करने का अधिकार नहीं है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth