महाराष्‍ट्र में मुंबई के भिवंडी इलाके में एक चार मंजिल इमारत में आज तड़के आग लग गई। फिल्‍हाल हालात काबू में हैं पर इमारत के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हांलाकि अभी तक किसी की जान जाने की सूचना नहीं है।


25 लोगों को बाहर निकाला अभी और भी लोग फंसे हैंआज तड़के मुंबई के भिवंडी में कासिमपुर इलाके की एक चार मंजिला इमारत में लगी आग पर काबू पा लिया गया। घंटों की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फिलहाल इमारत के भीतर फंसे करीब 25 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। लेकिन अभी भी कुछ लोगों के फंसने होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि इमारत के भीतर करीब 30 से 40 लोग फंसे थे।खाली कराई आसपास की इमारतें
बता दें कि ठाणे के भिवंडी में आज सुबह एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। इमारत में आग कैसे लगी अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इमारत के भीतर कपड़े बनाने का कारखाना चल रहा था। आग इतनी जबर्दस्त थी कि दूर से ही धुएं का गुब्बार आसमान में उड़ते हुए देखा जा रहा था। आग की लपटें काफी ऊपर तक उठती दिख रही थी। सुरक्षा को देखते हुए आस-पास की दूसरी इमारतों को भी खाली करा लिया गया था। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां को घंटों मशक्कत करना पड़ा।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth