सिविल लाइंस के विहारी भवन के बेसमेंट में लगी आग

ALLAHABAD: सिविल लाइंस एरिया के विहारी भवन के बेसमेंट में रविवार दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग से लोग बाहर की ओर भागे। हर तक हंगामा होने लगा। धुआं और आग की लपटें देख आसपास के लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों की मानें तो बेसमेंट में काफी कूड़ा था, जिसमें अचानक आग लग गई।

आसपास रहते हैं सागरपेशा लोग

सिविल लाइंस के सरदार पटेल मार्ग पर बिहारी भवन के नाम से बहुमंजिला इमारत है। इसके दो फ्लोर पर दुकानें हैं। ऊपर के मंजिलों पर आवासीय फ्लैट हैं जिसमें काफी लोग रहते हैं। अगल-बगल सागर पेशा के लोग रहते हैं। दोपहर करीब एक बजे अचानक बेसमेंट से धुआं निकलने लगा। जब तक लोग कुछ समझते अंदर से आग की लपटें बाहर आने लगीं। यह देख अफरा-तफरी मच गई। लोग बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। खबर पाकर सिविल लाइंस की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद फायरमैन धर्मेद्र मिश्रा व अन्य ने आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है बेसमेंट में कूड़ा था, जिससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। बेसमेंट में बिजली के तार भी नहीं हैं, ऐसे में आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive